कल 11.36 से 12.24 तक कलश स्थापना का मुहूर्त
बेतिया : चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के संग ही नवरात्र का आरंभ शनिवार को हो रहा है. आठ दिनों तक श्रद्धालु मां अम्बे की विशेष आराधना करेंगे. ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक शनिवार को कलश स्थापना का अभिजीत मुहूर्त 11.36 से 12.24 बजे तक ही है. इस मुहुर्त में कलश स्थापना श्रेयस्कर होगा. उत्थान ज्योतिष संस्थान […]
बेतिया : चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के संग ही नवरात्र का आरंभ शनिवार को हो रहा है. आठ दिनों तक श्रद्धालु मां अम्बे की विशेष आराधना करेंगे. ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक शनिवार को कलश स्थापना का अभिजीत मुहूर्त 11.36 से 12.24 बजे तक ही है. इस मुहुर्त में कलश स्थापना श्रेयस्कर होगा.
उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पंडित दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार षष्ठी का लोप होने के कारण इस बार नवरात्र आठ दिन का ही है. नवरात्र के प्रथम दिन शनिवार को दिन मे 1.14 बजे तक ही है. जबकि कलश स्थापना 12.24 बजे तक करना उत्तम होगा. नवरात्र के दूसरे दिन सर्वाथ सिद्धी योग बन रहा है. रामनवमी 28 मार्च को मनाया जायेगा. व्रती श्रद्धालु 29 मार्च को पारण करेंगे.
27 को महानिशा पूजा
पंडित दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार 27 मार्च की शाम 5.07 बजे से नवमी तिथि लग रही है. लिहाजा इस राम महानिशा पूजा का योग है.
घोड़े पर आयेंगी मां अम्बे
इस नवरात्र मां अम्बे घोड़े पर सवार होकर आयेंगी और भैंस पर सवार होकर जायेंगी. ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक यह संयोग जनता के लिये कष्टकारी होगा. इस बार वर्षा कम होगी.
आज लगेगा सूर्य ग्रहण
पंडित दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या यानी 20 मार्च शुक्रवार को सम्पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण भारत में दृश्य नहीं हैं. ग्रहण काल दिन में 1.11 बजे से है. मोक्ष शाम को 5.20 तक होगा.