भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा 18 को

रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ बलदेव और सुभद्रा रहेंगे विराजमान लंदन के विष्णु स्वामी जी व रूस के राम लक्ष्मण दास होंगे विशेष मेहमान पटना : पुरी रथयात्रा के तर्ज पर राजधानी में 18 जुलाई को इस्कॉन मंदिर पटना से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकलेगी. यात्रा का मुख्य आकर्षण चालीस फुट ऊंचा हाइड्रोलिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 6:16 AM
रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ बलदेव और सुभद्रा रहेंगे विराजमान
लंदन के विष्णु स्वामी जी व रूस के राम लक्ष्मण दास होंगे विशेष मेहमान
पटना : पुरी रथयात्रा के तर्ज पर राजधानी में 18 जुलाई को इस्कॉन मंदिर पटना से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकलेगी. यात्रा का मुख्य आकर्षण चालीस फुट ऊंचा हाइड्रोलिक सिस्टम से बना रथ है. इसे बिजली के तार से बचाने के लिए 16 फुट तक नीचे किया जा सकेगा. इस बार अलग-अलग समितियों की ओर से निकाली जा रही रथ यात्रा का मिलाप एक साथ इस्कॉन मंदिर के पास होगा.
इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि रथयात्रा का आयोजन पिछले पंद्रह साल से हो रहा है.सुरक्षा को देखते हुए इस बार प्राइवेट सिक्यूरिटी व पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मांगी गयी है. यात्रा में करीब दस हजार लोग शामिल होंगे. मंदिर के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि रथ को विशेष तौर पर सजाया-संवारा जा रहा है. इस पर मनोहारी चित्रकला उकेरी जा रही है. इस्कॉन मंदिर में वृंदावन के कलाकार रास पेश करेंगे.
रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ बलदेव व सुभद्रा विराजमान रहेंगे. समारोह में लंदन से विष्णु स्वामी जी महाराज और रूस से राम लक्ष्मण दास विशेष तौर से आ रहे हैं. भगवान जगन्नाथ के स्वागत के लिए राजधानी में विभिन्न जगहों पर रंगोली एवं तोरणद्वार बनाये जायेंगे. रथ व श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.
रथयात्रा के मार्ग
यात्रा शनिवार (18 जुलाई) की दोपहर 2.30 बजे इस्कॉन मंदिर से शुरू होगी. जो तारामंडल,आयकर गोलंबर, डाक बंगला चौराहा, गांधी मैदान, एसपी वर्मा रोड, फ्रेजर रोड, महावीर मंदिर, डाकबंगला चौराहा, तारामंडल होते हुए पुन: 7 बजे इस्कॉन मंदिर लौटेगी.

Next Article

Exit mobile version