12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang ) 8 April 2020 : आज हनुमान जयंती व चैत्र पूर्णिमा के दिन कब है शुभ मुहूर्त व राहुकाल ,जानें आज का पंचांग

चंद्रमास का वह दिन जिसमें चंद्रमा पूर्ण यानि पूरे आकार में दिखाई देता है वह पूर्णिमा तिथि कहलाता है. यह हिन्दु धर्म के लिए धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है.चैत्र मास से ही हिंदू वर्ष का प्रथम चंद्र मास शुरु होता है इसलिए चैत्र पूर्णिमा का विशेष महत्व है. आज 08 अप्रैल दिन बुधवार को चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती दोनो है.ऐसी मान्यता है कि जिस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था वह चैत्र पूर्णिमा का ही दिन था इसलिए इस दिन को हनुमान जयंती के रुप में मनाया जाता है. आइये जानते है आज का शुभ मुहूर्त सहित पूरा पंचांग...

चंद्रमास का वह दिन जिसमें चंद्रमा पूर्ण यानि पूरे आकार में दिखाई देता है वह पूर्णिमा तिथि कहलाता है. यह हिन्दु धर्म के लिए धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है.चैत्र मास से ही हिंदू वर्ष का प्रथम चंद्र मास शुरु होता है इसलिए चैत्र पूर्णिमा का विशेष महत्व है. आज 08 अप्रैल दिन बुधवार को चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती दोनो है.ऐसी मान्यता है कि जिस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था वह चैत्र पूर्णिमा का ही दिन था इसलिए इस दिन को हनुमान जयंती के रुप में मनाया जाता है. आइये जानते है आज का शुभ मुहूर्त सहित पूरा पंचांग…

ज्योतिर्विद “दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी बता रहे हैं आज 08 अप्रैल 2020 बुधवार का पंचांग:

08अप्रैल-बुधवार

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा दिन में 08:21 उपरांत प्रतिपदा

श्रीशुभ संवत-2077,शाके-1942,हिजरी सन-1440-41

सूर्योदय-05:47

सूर्यास्त-06:13

सूर्योदयकालीन नक्षत्र-

हस्त उपरांत स्वाति,व्याघात-योग,वा.-करण

सूर्योदयकालीन ग्रह विचार-

सूर्य-मीन,चन्द्रमा-कन्या,मंगल-मकर,बुध-कुम्भ,गुरु-मकर,शुक्र-मेष,शनि-मकर,राहु-मिथुन,केतु-धनु

चौघड़िया

सुबह 06.00 से 7.30 बजे तक लाभ

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक अमृत

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक काल

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक शुभ

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक रोग

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक उद्वेग

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक चर

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ

राहुकाल 12 से 3 1:30 तक।

उपायः गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।

आराधनाः ॐ गं गणपतये नमः

खरीदारी के लिए शुभ समयः

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ

दिशाशूल-ईशानकोण एवं उत्तर

शुभ समय

अभिजित मुहूर्त- कोई नहीं

अमृत काल -09:28 पी एम से 10:52 पी एम

सर्वार्थ सिद्धि योग– 06:03 ए एम से 06:07 ए एम

विजय मुहूर्त – 02:30 पी एम से 03:20 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 06:30 पी एम से 06:54 पी एम

सायाह्न सन्ध्या- 06:43 पी एम से 07:51 पी एम

निशिता मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:45 ए एम, अप्रैल 09 तक

ब्रह्म मुहूर्त- 04:31 ए एम, अप्रैल 09 से 05:17 ए एम, अप्रैल 09 तक

प्रातः सन्ध्या- 04:54 ए एम, अप्रैल 09 से 06:02 ए एम, अप्रैल 09 तक

अशुभ समय

राहुकाल- 12:23 पी एम से 01:58 पी एम

गुलिक काल -10:48 ए एम से 12:23 पी एम

यमगण्ड – 07:38 ए एम से 09:13 ए एम

दुर्मुहूर्त – 11:58 ए एम से 12:48 पी एम

वर्ज्य – 01:06 पी एम से 02:29 पी एम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें