आज का पंचांग : वृष राशि वालों के लिए विदेश यात्रा का योग, जानें और भी राशिफल

सूर्योदय-05:27, सूर्यास्त-06:07, राहुकाल 04:30 से 6 तक. दिशाशूल- नैऋत्यकोण एवं पश्चिम, दिन-रविवार (दिन का चौघड़िया), (दिन का चौघड़िया)- 06:23 – 07:57Amrit, 07:57 – 09:31Kaal, 09:31 – 11:04Shubh, 11:04 – 12:38Rog, 12:38 – 14:12Udveg, 14:12 – 15:45Char, 15:45 – 17:19Labh,17:19 – 18:53Amrit (रात्रि का चौघड़िया)- 18:53 – 20:19Char, 20:19 – 21:45Rog, 21:45 – 23:12Kaal, 23:12 – […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 12:13 PM

सूर्योदय-05:27, सूर्यास्त-06:07, राहुकाल 04:30 से 6 तक.

दिशाशूल- नैऋत्यकोण एवं पश्चिम, दिन-रविवार

(दिन का चौघड़िया), (दिन का चौघड़िया)- 06:23 – 07:57Amrit, 07:57 – 09:31Kaal, 09:31 – 11:04Shubh, 11:04 – 12:38Rog, 12:38 – 14:12Udveg, 14:12 – 15:45Char, 15:45 – 17:19Labh,17:19 – 18:53Amrit

(रात्रि का चौघड़िया)- 18:53 – 20:19Char, 20:19 – 21:45Rog, 21:45 – 23:12Kaal, 23:12 – 24:38+Labh, 24:38+ – 26:04+Udveg, 26:04+ – 27:30+Shubh, 27:30+ – 28:56+Amrit, 28:56+ – 30:23+Char

मेष- आज धन की आमद सामान्य रहेगी लेकिन खर्च अधिक रहेगा. भूमि-भवन और वाहन की खरीद का योग है. आज अनावश्यक के विवादों में ना उलझें और प्रयास करें की कोई विवाद पुलिस या कोर्ट तक ना पहुंचे.

बृष- आज किसी शुभ कार्य के होने का संकेत भी सितारे दे रहें हैं. विदेश जाने के लिए यदि लंबे समय से तैयारी कर रहें हैं तो इंतजार अब खत्म होगा. आज शत्रु पक्ष नुकसान पहुँचाने का प्रयास करेगा अतः थोड़ी सावधानी बरतें. खर्च नियंत्रण से बाहर हो सकता है.

मिथुन- आज साहस पराक्रम खूब बढ़ा रहेगा. संपत्ति सम्बन्धी विवाद उत्पन्न हो सकता है. सुदूर की यात्रायें फलदायी होंगी. आज जीवन साथी से भी वैचारिक मतभेद हो सकता है. अच्छा होगा यदि आप शांत और सहज रहें.

कर्क- आज मान-सम्मान में वृद्धि का योग बना हुआ है. आप निर्णय लेने में कठिनाई महसूस करेंगे क्योंकि दिमाग में द्वंद रहेगा.परिस्थिति वश घर से दूर जाना पड़ सकता है. यदि मधुमेह, थॉयरॉइड या ओबेसिटी जैसी समस्या हो तो विशेष ध्यान रखें. अधिक मीठे का सेवन ना करें.

सिंह- आज संतान पक्ष से थोड़ा तनाव हो सकता है. बहुत प्रयास के बाद ही धन की प्राप्ति संभव है. खर्च बहुत अधिक रहेगा. आज धन और कार्य के मामले में आवेग से बचें और अपने को सोचने का समय दें. कोई भी निर्णय तुरंत ना लें.

कन्या- आज धर्म के कार्यों में रूचि बढ़ेगी तथा अच्छे और विद्वान लोगो की संगती मिलेगी. पिता और उच्च अधिकारीयों का सहयोग मिलेगा. आज शत्रुओं पर हावी होंगे फिर भी कुछ गुप्त शत्रु नुकसान पहुँचा सकते हैं.सदैव सजग रहें और किसी छोटी समस्या का भी तुरंत सतर्क हो जाये.

तुला- आज मान-प्रतिष्ठा के लिए अच्छा समय है. अपने से वरिष्ठ लोगो से मतभेद के बावजूद सहयोग लेने में सफल होंगे. विचारों में थोड़ी तीव्रता रहेगी. आज किसी करीबी मित्र से विवाद हो सकता है अतः सावधानी बरतें. काम ज़रा भी लापरवाही महंगी साबित होगी अतः सावधानी अपेक्षित है.

वृश्चिक- आपको सुखद समाचार मिलने के आसार हैं. यदि स्वयं किसी प्रतियोगिता में शामिल हो रहें हैं तो अच्छा समय है सफलता मिलने के अच्छे संकेत हैं. यात्रा और वाहन चलाते समय बहुत सावधानी रखें क्योंकि घटना-दुर्घटना का योग बन रहा है. बिना वजह के झगड़ों से दूर रहें.

धनु- आज आज धन का आगमन अच्छा रहेगा.प्रेम में वृद्धि होगी साथ ही बहुत सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी बनेगी. आज अचानक खूब धन मिल जाये इस उम्मीद में आकर कोई जोखिम लेने से बचें.

मकर- आज जीवन साथी से सहयोग तथा लाभ की सम्भावना बन रही है फिर भी कुछ मामलों में विवाद उत्पन्न हो सकता है. भाई-बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. पास बहुत सावधनी बरतें. आज जीवन साथी से अविवाहित लोगों के लिए नए प्रेम सम्बन्ध पनप सकते हैं. भाग्य साथ है फिर भी जोखिम ना उठायें.

कुम्भ- आज अपने घर-परिवार के लोग तथा रिश्तेदार आपके कार्य तथा व्यवहार से प्रसन्न भी होंगे और साथ भी देंगे. यात्रायें लाभकारी होंगी. आज झूठे आरोप लग सकते हैं. पिता से सम्बन्ध तनाव पूर्ण हो सकता है, अतः सोच विचार कर बोलें.

मीन- आज अपने से उच्चस्थ लोगों से साथ समर्थन मिलेगा. परिवार में घर के बढ़े बुजुर्गों का साथ मिल सकता है. कार्य तथा यात्रा के लिए समय अनुकूल हैआज अपने से उच्च अधिकारी या सरकार से कुछ नाराज़गी झेलनी पड़ सकती है. मन-बुद्धि को संयत रखें और धैर्य रखें.

डॉ श्रीपति त्रिपाठी

मोबाइल- 09430669031

email- sripatitripathi@gmail.com

Next Article

Exit mobile version