आज का पंचांग : देखें आपके राशिफल में क्‍या है खास

सूर्योदय- 05:29, सूर्यास्त- 06:09, राहुकाल 12 से 1:30 बजे तक. दिशाशूल- ईशान एवं उत्तर दिन- बुधवार (दिन का चौघड़िय Start Time End Time Details (लाभ) 06:20 am 07:55 am Auspicious(शुभ) (अमृत) 07:55 am 09:30 am Auspicious(शुभ) (काल) 09:30 am 11:04 am Inauspicious(अशुभ) (शुभ) 11:04 am 12:39 pm Auspicious(शुभ) (रोग) 12:39 pm 14:14 pm Inauspicious(अशुभ) (उद्वेग) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:08 AM

सूर्योदय- 05:29, सूर्यास्त- 06:09, राहुकाल 12 से 1:30 बजे तक.

दिशाशूल- ईशान एवं उत्तर

दिन- बुधवार

(दिन का चौघड़िय Start Time End Time Details

(लाभ) 06:20 am 07:55 am Auspicious(शुभ)

(अमृत) 07:55 am 09:30 am Auspicious(शुभ)

(काल) 09:30 am 11:04 am Inauspicious(अशुभ)

(शुभ) 11:04 am 12:39 pm Auspicious(शुभ)

(रोग) 12:39 pm 14:14 pm Inauspicious(अशुभ)

(उद्वेग) 14:14 pm 15:49 pm Inauspicious(अशुभ)

(चल) 15:49 pm 17:23 pm Average (सामान्य)

(लाभ) 17:23 pm 18:58 pm Auspicious(शुभ)

(रात्रि का चौघड़िया) Start Time End Time Details

(उद्वेग) 18:58 pm 20:23 pm Inauspicious(अशुभ)

(शुभ) 20:23 pm 21:48 pm Auspicious(शुभ)

(अमृत) 21:48 pm 23:13 pm Auspicious(शुभ)

(चल) 23:13 pm 00:39 am Average (सामान्य)

(रोग) 00:39 am 02:04 am Inauspicious(अशुभ)

(काल) 02:04 am 03:29 am Inauspicious(अशुभ)

(लाभ) 03:29 am 04:54 am Auspicious(शुभ)

(उद्वेग) 04:54 am 06:19 am Inauspicious(अशुभ)

मेष- आज आप को व्यय पर संयम रखने की जरुरत है. व्यवसायिक, आर्थिक रूप से अति शुभ सिद्ध होगा. आज क्रोध और जिह्वा पर संयम रखने की जरुरत है अन्यथा इससे मानसिक दुख पहुंचने की संभावना है।दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप से बचें।क्रोध एवं उत्तेजना पर नियंत्रण रखें.

वृष- आज आपका शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. परिवारजनों के साथ मनमुटाव होने की संभावना है. आज नकारात्मक विचारों को मन में उठने न दें और खान-पान में संयम रखें. किसी तरह की जिद को पालकर मन में नहीं रखें. आर्थिक लाभ होने के योग है. ताज़ी हवा का सेवन करें.

मिथुन- आज मानसिक रुप से आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे. आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी. आज घर में बंधु-बाँधवों के साथ मिलकर कोई आयोजन करने की है. प्रेम का प्रस्ताव रखने में सफलता मिल सकती है.

कर्क- आज भाग्य की वृद्धि होगी. वैवाहिक आनंद की अनुभूति होगी. शरीर में स्फूर्ति एवं प्रफुल्लता का अभाव रहे. आज अपनों से मनमुटाव का प्रसंग खड़ा हो सकता है. छाती में पीडा या कोई विकार हो सकता है. सरकारी कर्मचारी एवं प्रभावशाली व्यक्ति से वाद विवाद न करें.

सिंह- आज निद्रा का अभाव रहेगा. मानहानि होने की संभावना है. स्त्रियों को पानी से संभलने की है जरुरत. आज मानसिक आवेग और प्रतिकूलताओं में वृद्धि से आपका दिन प्रसन्नतापूर्ण बीतेगा. अपने काम को लेकर आपका लचीला होना बहुत आवश्यक है.

कन्या- छात्रों को बेहतर परिणाम मिलेंगे. प्रत्येक स्त्री को पूर्ण सम्मान दें. घर की व्यवस्था अपनी पत्नी को सौपें. आज संपत्ति से जुड़े मसलों में ज्यादा जल्दबाजी नहीं करे और न ही दूसरों के साथ उलझने की आवश्यकता है.

तुला- आपको आज मिलने की पूर्ण संभावना है. किसी नए काम की शुरुआत से पहले अच्छाई और बुराई का अच्छी तरह विश्लेषण जरूरी होगा. किसी भी सम्बंध को तोड़ने या जोड़ने के मामले जल्दबाजी ना करें अन्यथा बात बिगड़ सकती है.

वृश्चिक- आज आर्थिक लाभ होने के योग है. बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें. किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हों. आज सरकारी कर्मचारी एवं प्रभावशाली व्यक्ति से वाद विवाद न करें.

धनु- आज आपको यात्रा-प्रवास करने की जरुरत है. संतानो के आरोग्य एवं अभ्यास सम्बंधित चिंता से मन व्याकुल होगा. आज कार्यसफलता न मिलने पर निराश होने के योग हैं. क्रोध पर संयम रखिएगा.

मकर- आज साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी और मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी. आज बौद्धिक चर्चाओं से दूर रहने की कोशिश करें. प्रेम संबंधों के लिए योग्य प्रियपात्र के साथ रोमांचक पल का आनंद ले पाएंगे.

कुम्भ- आज आप के घर में सुखशांति और आनंद का माहौल रहेगा. आपका शारीरिक एवं मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा. धन जरूरी वस्तुओं पर ही खर्च होगा. प्रतिस्पर्धीयों तथा शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. आज किसी विवाद में ना पड़े. अतः घर में सोच-समझकर बोलें और प्रयास करें की अनावश्यक विवाद ना हो.

मीन- आज दफ्तर में सहकर्मीयों से अच्छा सहकार मिलेगा. स्त्री मित्रों से मुलाकात होगी. मायके से समाचार आने के योग है. आज छोटी बात भी कहीं बड़ा रूप न ले ले इसलिए सतर्क रहें. जीवन में हर निर्णय विचार कर करें.

Next Article

Exit mobile version