पढ़िए अपना राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

सूर्योदय- 05:17, सूर्यास्त- 06:17 राहुकाल 1:30 से 3 बजे तक. दिशाशूल- अग्निकोण एवं दक्षिण दिन- गुरुवार (दिन का चौघड़िया)- सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 7:24 AM

सूर्योदय- 05:17, सूर्यास्त- 06:17

राहुकाल 1:30 से 3 बजे तक.
दिशाशूल- अग्निकोण एवं दक्षिण
दिन- गुरुवार
(दिन का चौघड़िया)-
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक अमृत
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक काल
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक शुभ
(रात्रि का चौघड़िया)-
संध्या 06.01 से 7.30 बजे तक अमृत
संध्या 07.31 से 9.00 बजे तक चर
रात्रि 09.01 से 10.30 बजे तक रोग
रात्रि 10.31 से 12.00 बजे तक काल
रात्रि 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ
रात्रि 01.31 से 03.00 बजे तक उद्वेग
रात्रि 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ
रात्रि 04.31 से 06.00 बजे तक अमृत
मेष- अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा. आज अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं.
वृष- आज ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें ठीक की जा सकती हैं. व्यवसाय सम्बंधित लंबी यात्रा या किसी देवस्थान की यात्रा पर जा सकते हैं
मिथुन- अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएं. ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपने को ब्यस्त रखे. प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं.
कर्क- आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है.
सिंह- आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे. आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं. आज गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. अपना क़ीमती समय परिजनों के साथ बिताएं और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें.
कन्या- आज पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है. कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएंगे. आपके ख़र्चों में बढ़ोतरी होगी. आज अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है. जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें.
तुला- आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा. कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है.
वृश्चिक- घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है. अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे. आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है उसकी मदद करें.
धनु- आज आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य के साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी. अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो महत्वपूर्ण लोगों से बात करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें.
मकर- अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएं, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें. अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए तो निराश न हों. चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है.
कुम्भ- आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊंचा तय कर सकते हैं. आज हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें. इससे आपको फ़ायदा होगा.
मीन- आज रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएं तनाव का कारण साबित हो सकती हैं. आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें.

डॉ श्रीपति त्रिपाठी

मोबाइल-09430669031

email-sripatitripathi@gmail.com

Next Article

Exit mobile version