21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़िए अपना राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

सूर्योदय- 05:09, सूर्यास्त- 06:24 राहुकाल 1:30 से 3 बजे तक’ दिशाशूल- अग्निकोण एवं दक्षिण दिन- गुरुवार नोट-आज दही खाकर यात्रा करें. यात्रा शुभद व सुखद होगी. (दिन का चौघड़िया)- सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग सुबह 10.31 से 12.00 बजे […]

सूर्योदय- 05:09, सूर्यास्त- 06:24

राहुकाल 1:30 से 3 बजे तक’
दिशाशूल- अग्निकोण एवं दक्षिण
दिन- गुरुवार
नोट-आज दही खाकर यात्रा करें. यात्रा शुभद व सुखद होगी.
(दिन का चौघड़िया)-
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक अमृत
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक काल
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक शुभ
(रात्रि का चौघड़िया)-
संध्या 06.01 से 7.30 बजे तक अमृत
संध्या 07.31 से 9.00 बजे तक चर
रात्रि 09.01 से 10.30 बजे तक रोग
रात्रि 10.31 से 12.00 बजे तक काल
रात्रि 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ
रात्रि 01.31 से 03.00 बजे तक उद्वेग
रात्रि 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ
रात्रि 04.31 से 06.00 बजे तक अमृत
मेष- व्यवसायिक लोगो के लिए समय अनुकूल है. विद्यार्थियों को समय की अनुकूलता रहेगी. प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे. आज आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं.
वृष- नये कार्यों का शुभारंभ आज कर पाएंगे. शारीरिक और मानसिक रुप से आपका स्वास्थ्य प्रसन्नता से भरा रहेगा. धनप्राप्ति के योग है. धार्मिक यात्रा अथवा धार्मिक कार्य के आज योग है.
मिथुन- उत्साहपूर्ण वातावरण होने से नये कार्य का प्रारंभ करने की प्रेरणा मिलेगी. पारिवारिक वातावरण में सुख-शांति बनी रहेगी. मित्रों और परिवारजनों के साथ प्रवास पर जाना हो सकता है.
कर्क- धर्म का काम करने में धन खर्च होने की स्थिति होगी. खर्च बढ़ेगा. लुभावने ऑफरों में न पड़ें उसका ध्यान रखें. निर्णय शक्ति डवांडोल रहने से द्विधा में फंसे रहेंगे.
सिंह- आज आपकी आय और व्यापार में वृद्धि होने का योग है. व्यापार में नए लाभदायक संपर्क होंगे. कुटुंबीजनों और मित्रों के साथ हंसी-खुशी से पल बिताने का अवसर मिलेगा.
कन्या- आज आपका हरेक कार्य सरलतापूर्वक सम्पन्न होगा. घर, आफिस तथा सामाजिक क्षेत्र में अनुकूल वातावरण बनने से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.
तुला- आज मान- सम्मान में वृद्धि होगी. उच्च पदाधिकारियों के सहयोगपूर्ण व्यवहार के कारण आपकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. गृहस्थ जीवन में आनंद छाएगा. और उत्तम सांसारिक सुख प्राप्त कर सकेंगे.
वृश्चिक- आज सरकारी कार्यों में आनेवाले अवरोध दूर होंगे और मार्ग आसान बनेगा. शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ भाग्यवृद्धि के अवसर आपकी प्रसन्नता में वृद्धि करेंगे. विदेश से शुभ समाचार मिलेगा.
धनु- आज आपके मन पर नकारात्मक विचार हावी होंगे. अनैतिक कार्यों में शामिल न हों, इसका ध्यान रखें. इस समय आध्यात्मिकता का सहारा मन हो राहत देगा.
मकर- आज सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में लाभ के साथ ख्याति प्राप्त होगी. स्त्री वर्ग से विशेष लाभ होगा. दांपत्यजीवन में परम सुख के पलों का अनुभव होगा.
कुम्भ- आज नए वस्त्रालंकारों की खरीदारी करेंगे तथा पहनने का अवसर भी आएगा. विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के साथ परिचय होगा. मैत्री स्थापित होगी. भागीदारी के लिए समय अनुकूल है.
मीन- आज नौकरी पेशा लोगों के लिए अत्यंत लाभदायक दिन है. नौकरीवालों को उनके काम में यश और सफलता मिलेगी. पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा.
डॉ श्रीपति त्रिपाठी

मोबाइल-09430669031

email-sripatitripathi@gmail.com

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें