Aaj Ka Panchang, Jyeshtha Amavasya, Surya Grahan 2021, Shani Jayanti, Shubh Muhurat : ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या दिन 03 बजकर 16 मिनट के उपरांत प्रतिपदा तिथि हो जाएगी. वहीं, आज शनि जयंती है. आज ही इस साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. सूर्य ग्रहण 10 जून यानि आज दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से प्रारंभ होगा. शाम 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा. ग्रहण काल पूरे 5 घंटे तक रहेगा. सूर्य ग्रहण के समय सभी नौ ग्रहों में से चार ग्रह एक ही राशि में मौजूद रहेंगे. वहीं बाकि के पांच ग्रह 5 अलग अलग राशियों में मौजूद रहेंगे. वृषभ राशि में सूर्य, बुध, राहु और चंद्रमा रहेंगे. जबकि शुक्र मिथुन राशि में मंगल कर्क राशि में केतु वृश्चिक में शनि मकर में व गुरु कुंभ राशि में स्थित रहेंगे. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 10 जून के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…
-
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या दिन 03 बजकर 16 मिनट के उपरांत प्रतिपदा
-
श्री शुभ संवत-2078, शाके-1943, हिजरीसन- 1442-43
-
सूर्योदय-05:14
-
सूर्यास्त-06:46
-
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- रोहिणी उपरांत मृगशिरा, धृति -योग, ना- करण सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य -वृष, चंद्रमा- वृष, मंगल-कर्क, बुध-वृष, गुरु-कुंभ, शुक्र-मिथुन, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक
-
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ
-
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग
-
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग
-
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर
-
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ
-
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक अमृत
-
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक काल
-
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक शुभ
Also Read: आज का मेष राशिफल 10 जून, आज मानसिक तनाव रहेगा, जल्दबाजी में कोई फैसला न लें
-
तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें
-
आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का 1 माला जाप करें।
-
नोट-
-
राहुकाल 13:30 से 15 बजे तक।
-
दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण
-
।।अथ राशि फलम्।।
Posted by: Radheshyam Kushwaha