Aaj ka Panchang 10 मार्च 2024: आज है फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अमावस्या उपरांत प्रतिपदा, जानें शुभ-अशुभ समय

Aaj Ka Panchang 10 March 2024: किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है.

By Radheshyam Kushwaha | March 10, 2024 7:05 AM

Aaj ka Panchang 10 March 2024: हिंदू धर्म में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. आइए जानते हैं आज 10 मार्च 2024 दिन रविवार का पंचांग (Sunday Panchang) क्या कहता है.

  • 10 मार्च 2024 दिन रविवार
  • फाल्गुन कृष्ण पक्ष अमावस्या दिन -02:58 उपरांत प्रतिपदा
  • श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945,
  • हिजरी सन-1444-45
  • सूर्योदय-06:03
  • सूर्यास्त-05:55
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पूर्वाभाद्रपद उपरांत उत्तराभद्रपदा ,
  • योग – साध्य ,करण-ना ,
  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कुम्भ , चंद्रमा-कुम्भ , मंगल-मकर , बुध- मीन , गुरु-मेष ,शुक्र-कुम्भ ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

चौघड़िया रविवार

उपाय
प्रात: उठकर 108 बार ॐ नमः शिवाय का जप करे ।
आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥
खरीदारी के लिए शुभ समयः
प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक
राहु काल: सांय 4:30 से 6:00 बजे तक
दिशाशूल- नैऋत्य एवं पश्चिम
।।अथ राशि फलम्।।

Exit mobile version