Loading election data...

Aaj Ka Panchang 12 June 2024: ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पंचमी उपरांत षष्ठी तिथि, जानें पंचांग में शुभ अशुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 12 June 2024: मघा नक्षत्र के देवता पितृ हैं. पंचांग से हमें तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण और ग्रहों की स्थिति का ज्ञान प्राप्त होता है. यह जानकारी धार्मिक कार्यों, शुभ मुहूर्तों का निर्धारण और दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सहायक होती है. जानें आज पूरा दिन का शुभ अशुभ समय

By Radheshyam Kushwaha | June 12, 2024 8:17 AM
an image

Aaj Ka Panchang 12 June 2024: आज 12 जून 2024 दिन बुधवार है. पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है, इस तिथि पर मघा नक्षत्र और हर्षण योग का संयोग रहेगा. चंद्रमा सिंह राशि में मौजूद रहेंगे. पंचांग के माध्यम से समय और काल की सटीक गणना की जाती है. पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति की जानकारी दी गई हैं.

  • 12 जून 2024 बुधवार
  • ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष षष्ठी रात -07:13 उपरांत सप्तमी
  • श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
  • सूर्योदय-04:57
  • सूर्यास्त-06:40
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- मघा उपरांत पुर्वा फाल्गुन ,
  • योग – हर्षण ,करण-कौ ,
  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- वृष , चंद्रमा- सिंह , मंगल-मेष , बुध- वृष , गुरु-वृष ,शुक्र-
  • मिथुन ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
  • चौघड़िया- बुधवार
  • प्रातः06:00 से 07:30 लाभ
  • प्रात:07:30 से 09:00 तक अमृत
  • प्रातः 09:00 से 10:30 तक काल
  • प्रातः10:30 से 12:00 शुभ
  • दोपहर:12:00 से 1:30 तक रोग
  • दोपहरः01:30 से 03:00 तक उद्वेग
  • शामः03:00 से 04:30 तक चर
  • शामः04:30 से 06:00 तक लाभ

Also Read: Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन करें ये ज्योतिषीय उपाय, जीवन की अनगिनत समस्याओं से मिलेगा छूटकारा

  • उपाय
  • दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
  • आराधनाः ॐ गं गणपतये नमः
  • खरीदारी के लिए शुभ समयः
  • प्रात:07:30 से 09:00 तक
  • राहुकाल: दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक
  • दिशाशूल-ईशान कोण एवं उत्तर
  • ।।अथ राशि फलम्।।
Exit mobile version