24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Panchang 13 June 2024: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष सप्तमी उपरांत अष्टमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 13 June 2024: हिंदू धर्म में पंचांग का बहुत ही आधिक महत्व है. पंचांग में तिथि, शुभ मुहूर्त और अशुभ समय देखकर ही किसी भी प्रकार के कार्य करने का निर्णय लिया जाता है.

Aaj Ka Panchang 13 June 2024: आज 13 जून 2024 दिन गुरुवार है. वहीं पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष सप्तमी उपरांत अष्टमी तिथि है. हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व है, क्योंकि बिना पंचांग देखें किसी भी प्रकार के कार्य नहीं किया जा सकता है. पंचांग न केवल तिथि और नक्षत्रों की जानकारी देता है, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सही निर्णय लेने में सहायक होता है. पंचांग के इन विवरणों के माध्यम से हम अपने दैनिक जीवन में शुभ-अशुभ मुहूर्त का विचार कर सकते हैं, जिससे जीवन में सफलता और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. आज का पंचांग इस प्रकार है…

  • 13 जून 2024 दिन गुरुवार
  • ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष सप्तमी रात -09:01 उपरांत अष्टमी
  • श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
  • सूर्योदय-04:57
  • सूर्यास्त-06:41
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पुर्वा फाल्गुन उपरांत उत्तर फाल्गुन ,
  • योग – वज्र ,करण-गर ,
  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- वृष , चंद्रमा- सिंह , मंगल-मेष , बुध- वृष , गुरु-वृष ,शुक्र-
  • मिथुन ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
  • चौघड़िया गुरुवार
  • प्रातः:06:00 से 07:30 शुभ
  • प्रात:07:30 से 09:00 तक रोग
  • प्रातः 09.00 से 10.30 तक उद्वेग
  • प्रातः10:30 से 12:00 तक चर
  • दोपहर: 12:00 से 1:30 तक लाभ
  • दोपहरः 01:30 से 03:00 तक अमृत
  • शामः 03:00 से 04:30 तक काल
  • शामः 04:30 से 06:00 तक शुभ

Also Read: Vat Purnima 2024 Date: वट पूर्णिमा व्रत कब है, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि, पूजन सामग्री और नियम

  • उपाय
  • तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें ।
  • आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का 1 माला जाप करें।
  • खरीदारी करने का समय:
  • शामः 03:00 से 04:30 तक
  • राहुकाल: दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक
  • दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण
  • ।।अथ राशि फलम्।।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें