Aaj Ka Panchang 15 april 2024:: आज का दिन मां कालरात्रि को समर्पित, पूजा करने से पहले जानें शुभ और अशुभ समय

Chaitra Navratri 2024 7 Day: आज चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन है. नवरात्र का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित है. मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरूप है. मां कालरात्रि का रूप अत्यंत उग्र और भयानक है. माता कालरात्रि तीन नेत्रधारी हैं. मां कालरात्रि के गले में विद्युत् की अद्भुत माला है. इनके हाथों में खड्ग और कांटा है और इनका वाहन गधा है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करने के लिए शुभ और अशुभ मुहूर्त.

By Radheshyam Kushwaha | April 15, 2024 7:22 AM
an image

Aaj Ka Panchang 15 April 2024: आज 15 अप्रैल 2024 दिन सोमवार है, इसके साथ ही आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. इस तिथि पर पुनर्वसु नक्षत्र और सुकर्मा योग का संयोग है. दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक है. राहुकाल 07 बजकर 32 मिनट से 09 बजकर 09 मिनट तक रहेगा. चंद्रमा कर्क राशि में मौजूद रहेंगे. पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास और पक्ष आदि की जानकारी देते हैं. आइए जानते हैं आज 15 अप्रैल 2024 दिन सोमवार का पंचांग (Monday Panchang) क्या कहता है.

15 अप्रैल सोमवार 2024
चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी दिन -03:37 उपरांत अष्टमी
श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,
हिजरी सन-1445-46
सूर्योदय-05:26
सूर्यास्त-06:12
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पुनर्वसु समस्त उपरांत पुनर्वसु ,
योग – सुकर्मा ,करण-व ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- मेष , चंद्रमा-मिथुन , मंगल-कुम्भ , बुध- मीन , गुरु-मेष ,शुक्र-
मीन ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

चौघड़िया सोमवार
प्रातः06:00 से 07:30 अमृत
प्रात:07:30 से 09:00 तक काल
प्रातः 09:00 से 10:30 तक शुभ
प्रातः10:30 से 12:00 रोग
दोपहर: 12:00 से 01:30 उद्वेग
दोपहरः 01:30 से 03:00 तक चर
दोपहरः 03:00 से 04:30 तक लाभ
शामः 04:30 से 06:00 तक अमृत

Also Read: Aaj Ka Rashifal 15 April 2024: आज का दिन इन 5 राशि वालों के लिए रहेगा शुभ, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

उपाय
प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।
आराधनाः“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।
खरीदारी के लिए शुभ समयः
शामः 04:30 से 06:00 तक
राहु काल: प्रातःकाल 7:30 से 9:00 बजे तक
दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय
।।अथ राशि फलम्।

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Exit mobile version