आज का पंचांग 16 जुलाई 2020 : जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय के बारे में
Aaj Ka Panchang : आज श्रावण कृष्णपक्ष एकादशी रात-09:45 उपरांत द्वादशी हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 16 जुलाई के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय...
Aaj Ka Panchang : आज श्रावण कृष्णपक्ष एकादशी रात-09:45 उपरांत द्वादशी हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 16 जुलाई के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…
16 जुलाई दिन गुरुवार
श्रावण कृष्णपक्ष एकादशी रात-09:45 उपरांत द्वादशी
श्री शुभसंवत- 2077, शाके-1942, हिजरीसन- 1440-41 सूर्योदय-05:17
सूर्यास्त-06:43
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- कृतिका उपरांत रोहिणी, गण्ड-योग,वव- कारण
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य-मिथुन, चंद्रमा-वृष, मंगल-मीन,बुध-मिथुन,गुरु-मकर, शुक्र-वृष, शनि-मकर, राहु-मिथुन,केतु-धनु
चौघड़िया
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक अमृत
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक काल
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक शुभ
उपाय
तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें
आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का 1 माला जाप करें।
नोट-
राहुकाल 13:30 से 15 बजे तक।
दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण
।।अथ राशि फलम्।।
दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.-
9430669031
News Posted- Radheshyam Kushwaha