Aaj Ka Panchang 17 August 2024: आज है प्रदोष व्रत, जानें पंचांग में शुभ अशुभ समय

Aaj Ka Panchang 17 August 2024: आज सावन मास का दूसरा प्रदोष व्रत है. आइए जानते है पूजा करने से पहले शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

By Radheshyam Kushwaha | August 17, 2024 8:03 AM

Aaj Ka Panchang 17 August 2024: आज 17 अगस्त 2024 दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार, सूर्योदय काल श्रावण शुक्ल पक्ष द्वादशी उपरांत त्रयोदशी है, इसके बाद चतुर्दशी हो जाएगी है. सूर्योदय काल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है, इस तिथि पर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग रहेगा. आज सावन महीने का अंतिम प्रदोष व्रत है. ऐसे में यह व्रत शनि प्रदोष के नाम से जाना जाएगा. यह दिन देवों के देव महादेव को स​मर्पित है. हर महीने की शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत करने से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. इस व्रत के करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

17 अगस्त 2024 दिन शनिवार

  • श्रावण शुक्ल पक्ष त्रयोदशी रात -03:54 उपरांत चतुर्दशी
  • श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
  • सूर्योदय-05:23
  • सूर्यास्त-06:22
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पुर्वाषाढा उपरांत उत्तराषाढा , योग – प्रीति ,करण -कौ ,
  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कर्क , चंद्रमा- धनु , मंगल-वृष , बुध- कर्क , गुरु-वृष ,शुक्र-
  • सिंह ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

चौघड़िया शनिवार

उपाय

हनुमान चालीसा का पाठ करें और गुड़ आदि का दान करें।
आराधनाः ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ।।
खरीदारी के लिए शुभ समयः
दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक
राहु काल: प्रात: 9:00 से 10:30 तक
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पूर्व दिशा
।।अथ राशि फलम्।।

Exit mobile version