Aaj ka Panchang 17 July 2024: आज है देवशयनी एकादशी व्रत, जानें पंचांग में शुभ अशुभ समय
Aaj ka Panchang 17 July 2024: आज देवशयनी एकादशी व्रत है. आज से चार महीने के लिए भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं और इसके साथ शुभ व मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. आइए जानते है आज का पंचांग में शुभ अशुभ समय
Aaj ka Panchang 17 July 2024: आज 17 जुलाई दिन बुधवार है. वहीं पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि शाम 05 बजकर 56 मिनट के उपरांत द्वादशी तिथ हो जाएगी. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. इस एकादशी तिथि को दवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यता है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.
17 जुलाई 2024 दिन बुधवार
आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी शाम -05:56 उपरांत द्वादशी
श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
सूर्योदय-05:09
सूर्यास्त-06:41
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- अनुराधा उपरांत ज्येष्ठा ,
योग – शुभ ,करण-व ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कर्क , चंद्रमा- वृश्चिक , मंगल-वृष , बुध- कर्क , गुरु-वृष ,शुक्र-
कर्क ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
चौघड़िया- बुधवार
- प्रातः06:00 से 07:30 लाभ
- प्रात:07:30 से 09:00 तक अमृत
- प्रातः 09:00 से 10:30 तक काल
- प्रातः10:30 से 12:00 शुभ
- दोपहर:12:00 से 1:30 तक रोग
- दोपहरः01:30 से 03:00 तक उद्वेग
- शामः03:00 से 04:30 तक चर
- शामः04:30 से 06:00 तक लाभ
- Also Read: Nag Panchami 2024: सावन में नाग पंचमी कब है? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और इस दिन का महत्व
उपाय
दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
आराधनाः ॐ गं गणपतये नमः
खरीदारी के लिए शुभ समयः
प्रात:07:30 से 09:00 तक
राहुकाल: दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक
दिशाशूल-ईशान कोण एवं उत्तर
।।अथ राशि फलम्।