Aaj ka Panchang 18 March 2024: हिंदू धर्म में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. आज 18 मार्च 2024 को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है, इस तिथि पर आर्द्रा नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग रहेगा. दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.
राहुकाल 07 बजकर 58 मिनट से 09 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे. बता दें कि पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है. पंचांग में शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास और पक्ष आदि की जानकारी देते हैं. आइए जानते हैं आज 18 मार्च 2024 दिन सोमवार का पंचांग (Monday Panchang) क्या कहता है.
18 मार्च सोमवार 2024
- फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी रात -10:49 उपरांत दशमी
- श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945,
- हिजरी सन-1444-45
- सूर्योदय-06:27
- सूर्यास्त-06:31
- चन्द्रोदय – 12:18 PM
- चन्द्रास्त – 3:04 AM
- सूर्योदय कालीन नक्षत्र- आद्रा ,
- योग – सौभाग्य
- सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- मीन , चंद्रमा- मिथुन, मंगल-कुम्भ , बुध- मीन , गुरु-मेष ,शुक्र-कुम्भ ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
- Holashtak 2024 Start: होलाष्टक शुरू होते ही उग्र अवस्था में ग्रह, होलिका दहन का शुभ समय 1 घंटे 7 मिनट, जानें सबकुछ
अशुभ काल
राहु काल – सुबह 07 बजकर 58 मिनट से 09 बजकर 28 मिनट तक
यम गण्ड – सुबह 10 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक
कुलिक – दोपहर 02 बजे से 03 बजकर 30 मिनट
दुर्मुहूर्त – 12 बजकर 53 मिनट से 01 बजकर 42 मिनट तक और 03 बजकर 18 मिनट से 04 बजकर 06 मिनट तक
शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक
अमृत काल – सुबह 07 बजकर 43 मिनट से 09 बजकर 22 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजे से 05 बजकर 48 मिनट तक
शुभ योग
रवि योग- 06 बजकर 10 मिनट से 06 बजकर 26 मिनट तक