Loading election data...

Aaj Ka Panchang 20 July 2024: आज है कोकिला व्रत पूजा, जानें पंचांग में शुभ अशुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 20 July 2024: आज 20 जुलाई दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज कोकिला व्रत भी रखा जाएगा. ये व्रत अंखड सौभाग्य और सुयोग्य वर प्रदान करता है. आइए जानते है पंचांग में शुभ अशुभ समय

By Radheshyam Kushwaha | July 20, 2024 7:15 AM
an image

Aaj Ka Panchang 20 July 2024: आज 20 जुलाई दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि उपरांत पूर्णिमा है. आज कोकिला व्रत भी रखा जाएगा. कोकिला व्रत करने से सुखी शादीशुदा जिंदगी और मनचाहा वर प्राप्त करने का आशीर्वाद मिलता है. ये व्रत भगवान शिव और माता सती को समर्पित है. कोकिला व्रत पूजा सच्चे मन से की जाए तो कुंडली में मौजूद दोषों से छुटकारा या उनके प्रभावों को काफी कम किया जा सकता है. कोकिला व्रत की पूजा प्रदोष काल यानि शाम में पूर्णिमा तिथि में की जाती है. आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि 20 जुलाई 2024 की शाम 05 बजकर 09 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 21 जुलाई 2024 को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट समाप्त होगी.

20 जुलाई शनिवार 2024

आषाढ़ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी शाम -05:09 उपरांत पूर्णिमा
श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
सूर्योदय-05:10
सूर्यास्त-06:41
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पुर्वाषाढा उपरांत उत्तराषाढा योग – वैधृति ,करण-गर ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कर्क , चंद्रमा- धनु , मंगल-वृष , बुध- कर्क , गुरु-वृष ,शुक्र-
कर्क ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

उपाय

  • हनुमान चालीसा का पाठ करें और गुड़ आदि का दान करें।
  • आराधनाः ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ।।
  • खरीदारी के लिए शुभ समयः
  • दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक
  • राहु काल: प्रात: 9:00 से 10:30 तक
  • दिशाशूल-नैऋत्य एवं पूर्व दिशा
  • ।।अथ राशि फलम्।।
Exit mobile version