Aaj ka Panchang 2020: आज कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. आज 11 नवंबर दिन बुधवार है. कार्तिक एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है. आज के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. आज के दिन आकाश में दीप दान भी किया जाता है. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 11 नवंबर के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…
कार्तिक कृष्णपक्ष एकादशी रात-08:41 उपरांत द्वादशी
श्री शुभ संवत -2077, शाके- 1942, हिजरी सन- 1441-42
सूर्योदय -06:34
सूर्यास्त -05:26
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- उत्तरा फाल्गुनी उपरांत हस्त, वैधृति -योग, वव- कारण
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य -तुला, चंद्रमा- सिंह, मंगल -मीन, बुध-तुला, गुरु- मकर, शुक्र- कन्या, शनि- धनु,राहु -वृष, केतु – वृश्चिक
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक अमृत
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक काल
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक शुभ
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक रोग
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक उद्वेग
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक चर
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ
राहुकाल 12 से 3 1:30 तक।
गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।आराधनाः ॐ गं गणपतये नमःखरीदारी के लिए
शुभ समयः शाम 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ
दिशाशूल-ईशानकोण एवं उत्तर
।।अथ राशि फलम्।।
दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.-
9430669031
News posted by : Radheshyam kushwaha