Aaj Ka Panchang 26 26 June 2024: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष पंचमी उपरांत षष्ठी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय
Aaj Ka Panchang 26 26 June 2024: आज बुधवार है. बुधवार का दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा और व्रत के लिए समर्पित है. धार्मिक मान्यता है कि जो लोग विधि विधान से गणपति बप्पा की पूजा करते हैं, उनके कार्य सफल होते हैं और उनके कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है.
Aaj Ka Panchang 26 26 June 2024: आज 26 जून दिन बुधवार है. पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, पूर्वाषाढा धनिष्ठा, विष्कम्भ योग, कौलव करण, उत्तर का दिशाशूल, बुधवार दिन और कुंभ राशि में चंद्रमा है. आज से पंचक का प्रारंभ है. आज से शुरू होने वाले पंचक को अशुभ नहीं माना जाता है. आइए जानते है पंचांग में शुभ अशुभ मुहूर्त
- 26 जून 2024 बुधवार
- आषाढ कृष्ण पक्ष पंचमी रात -10:32 उपरांत षष्ठी
- श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
- सूर्योदय-05:00
- सूर्यास्त-06:44
- सूर्योदय कालीन नक्षत्र- घनिष्ठा उपरांत शतभिषा ,
- योग – विष्कुम्भ ,करण-कौ ,
- सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- मिथुन , चंद्रमा- कुम्भ , मंगल-मेष , बुध- मिथुन , गुरु-वृष ,शुक्र-
- मिथुन ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
- चौघड़िया- बुधवार
- प्रातः06:00 से 07:30 लाभ
- प्रात:07:30 से 09:00 तक अमृत
- प्रातः 09:00 से 10:30 तक काल
- प्रातः10:30 से 12:00 शुभ
- दोपहर:12:00 से 1:30 तक रोग
- दोपहरः01:30 से 03:00 तक उद्वेग
- शामः03:00 से 04:30 तक चर
- शामः04:30 से 06:00 तक लाभ
- उपाय
- दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
- आराधनाः ॐ गं गणपतये नमः
- खरीदारी के लिए शुभ समयः
- प्रात:07:30 से 09:00 तक
- राहुकाल: दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक
- दिशाशूल-ईशान कोण एवं उत्तर
- ।।अथ राशि फलम्।।