Aaj Ka Panchang 6 August 2024: आज 6 अगस्त 2024 दिन मंगलवार है. आज श्रावण शुक्ल पक्ष द्वितीया उपरांत तृतीया तिथि है. आज 6 अगस्त 2024 को सावन मास का तीसरा मंगला गौरी व्रत है. आज सुखी वैवाहिक जीवन के लिए महिलाएं सुहाग की सामग्री दान करें. अगर आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन राम परिवार संग बजरंगबली की पूजा करें. आज का पंचांग इस प्रकर है-
06 अगस्त 2024 मंगलवार
- श्रावण शुक्ल पक्ष द्वितीया शाम -06:13 उपरांत तृतीया
- श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
- सूर्योदय-05:18
- सूर्यास्त-06:31
- सूर्योदय कालीन नक्षत्र- मघा उपरांत पूर्वाफाल्गुन , योग – वरीयान ,करण-वा ,
- सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कर्क , चंद्रमा- सिंह , मंगल-वृष , बुध- सिंह , गुरु-वृष ,शुक्र-
- सिंह ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
चौघड़िया मंगलवार
- प्रातः06:00 से 07:30 रोग
- प्रात:07:30 से 09:00 तक उद्वेग
- प्रातः 09.00 से 10.30 तक चर
- प्रातः10:30 से 12:00 लाभ
- दोपहर:12:00 से 1:30 तक अमृत
- दोपहरः01:30 से 03:00 तक काल
- शामः 03:00 से 04:30 तक शुभ
- शामः 04:30 से 06:00 तक रोग
- खरीदारी के लिए शुभ समयः
- दोपहर:12:00 से 1:30 तक।
Also Read: Sawan Amavasya 2024: कब है हरियाली अमावस्या? जानें इस दिन पितरों के लिए कब जलाना चाहिए दीपक
उपाय
सफेद रंग की वस्तुएं यथा तिल, चावल आदि का दान करना चाहिए। इसके अलावा पानी में पांच से सात दाने सफेद तिल के डाल कर उससे स्नान करें।
आराधनाःभगवान शंकर जी की आराधना करें।
राहु काल: अपराह्न 3:00 से 4:30 बजे तक
दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय
।।अथ राशि फलम्।