19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज का पंचांग 6 फरवरी 2021: आज के पंचांग में शुभ और अशुभ समय जानने के बाद ही करें कोई भी मागलिक कार्य

Aaj Ka Panchang 6 February 2021: माघ कृष्णपक्ष रात्रि में नवमी 08 बजकर 41 मिनट के उपरांत दशमी हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से 6 फरवरी के पंचांग में आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त और अशुभ समय...

Aaj Ka Panchang 6 February 2021: माघ कृष्णपक्ष रात्रि में नवमी 08 बजकर 41 मिनट के उपरांत दशमी हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से 6 फरवरी के पंचांग में आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त और अशुभ समय…

06 फरवरी दिन शनिवार

  • माघ कृष्णपक्ष रात्रि में नवमी 08 बजकर 41 मिनट के उपरांत दशमी

  • श्रीशुभ संबत- 2077,शाके-1942,हिजरी सन-1441-42

  • सूर्योदय-06:31

  • सूर्यास्त-05:29

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- अनुराधा उपरान्त ज्येष्ठा,ध्रुव योग,गर करण

  • सूर्योदयकालीनग्रहविचार-सूर्य-मकर,चन्द्रमा-वृश्चिक,मंगल-मेष,बुध-कुम्भ,गुरु-मकर,शुक्र-मकर,शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक।

चौघड़िया

  • प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर

  • प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ

  • प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत

  • प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल

  • दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ

  • दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग

  • दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग

  • शामः 04:30 से 06:00 तक चर

उपाय

  • नवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।

  • आराधनाः ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥

  • खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ

  • राहु काल:10:30 से 12:30 बजे तक.

  • दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

  • ।।अथ राशि फलम्।।

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें