Aaj Ka Panchang 8 August 2024: सावन मास की विनायक चतुर्थी व्रत आज, जानें पंचांग में शुभ अशुभ समय
Aaj Ka Panchang 8 August 2024: आज सावन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. यह तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है. गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है. यह त्योहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र व कर्नाटका में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है.
Aaj Ka Panchang 8 August 2024: आज 8 अगस्त 2024 दिन गुरुवार है. पंचांग के अनुसार श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्थी उपरांत पंचमी तिथि है. साल के प्रत्येक माह की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है. हर हिंदी महीने में दो चतुर्थी तिथि आती है, एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं, जबकि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो जातक चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की उपासना करता है. उसे प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सभी मुराद पूरी होती हैं, इस चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. आइए जानते है आज गणेश जी की पूजा करने से पहले पंचांग में शुभ अशुभ समय
08 अगस्त 2024 गुरुवार
श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्थी रात -09:56 उपरांत पंचमी
श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
सूर्योदय-05:19
सूर्यास्त-06:30
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- उत्तराफाल्गुन उपरांत हस्त , योग – शिव ,करण-व ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कर्क , चंद्रमा- कन्या , मंगल-वृष , बुध- सिंह , गुरु-वृष ,शुक्र-
सिंह ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
चौघड़िया गुरुवार
प्रातः:06:00 से 07:30 शुभ
प्रात:07:30 से 09:00 तक रोग
प्रातः 09.00 से 10.30 तक उद्वेग
प्रातः10:30 से 12:00 तक चर
दोपहर: 12:00 से 1:30 तक लाभ
दोपहरः 01:30 से 03:00 तक अमृत
शामः 03:00 से 04:30 तक काल
शामः 04:30 से 06:00 तक शुभ
उपाय
तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें ।
आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का 1 माला जाप करें।
खरीदारी करने का समय:
शामः 03:00 से 04:30 तक
राहुकाल: दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक
दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण
।।अथ राशि फलम्।।