Aaj Ka Panchang 9 August 2024: आज 9 अगस्त दिन शुक्रवार है. पंचांग के अनुसार श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी उपरांत षष्ठी तिथि है. हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव के गण माने जाने वाले नाग देवता की घर-घर में पूजा की जाती है. इस दिन नागदेवता की पूजा करने से आपका धन बढ़ता है और सर्पदंश का भय दूर होता है. इस साल नागपंचमी के दिन कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं, जिससे इस पर्व की शुभता और बढ़ रही है. आइए जानते हैं आज के पंचांग में नागपंचमी की शुभ मुहूर्त पूजा विधि और नियम
नाग पंचमी 2024 पूजा विधि
आज स्नान करने के बाद नाग देवता की मूर्ति या चित्र पर गंगाजल छिड़कर स्नान कराएं. फिर हल्दी, रोली, अक्षत, फूल, चंदन आदि अर्पित करते हुए पंचोपचार पूजन करें. कच्चा दूध, घी, चीनी आदि मिलाकर नाग देवता को अर्पित करें और फिर धूप-दीप जलाएं. खीर का भोग लगाएं और नाग देवता को दूध लावा चढ़ाएं. आज के दिन शिवलिंग में जल, दूध, पंचामृत के साथ बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र, कनेर का फूल, आक का फूल आदि चढ़ाने के साथ मौसमी फल, घी का दीपक और धूपबत्ती आदि जला दें,
09 अगस्त 2024 शुक्रवार
श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी रात -12:59 उपरांत षष्ठी
श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
सूर्योदय-05:19
सूर्यास्त-06:29
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- हस्त उपरांत चित्रा , योग – सिद्ध ,करण-वव ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कर्क , चंद्रमा- कन्या, मंगल-वृष, बुध- सिंह, गुरु-वृष, शुक्र-
सिंह, शनि-कुम्भ, राहु-मीन, केतु-कन्या
Also Read: Nag Panchami: नाग पंचमी, कैसे करें नाग देवता की पूजा और क्या चढ़ाएं
चौघड़िया शुक्रवार
प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर
प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत
प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल
दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ
दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग
दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग
शामः 04:30 से 06:00 बजे तक चर
उपाय
भगवान गणपति की उपासना करें। साथ ही गोशाला में हरे चारे का दान करें।
आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥
खरीदारी के लिए शुभ समयः
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक
राहु काल: प्रातः10:30 से दोपहर 12:00 तक
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम
।।अथ राशि फलम्।