Aaj ka Panchang 27 August 2023: सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि आज 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को है. इसे पुत्रदा एकादशी कहा जाता है. इस तिथि पर पूरे दिन व्रत रखते हुए भगवान विष्णु-लक्ष्मी और श्रीकृष्ण की पूजा करने का विधान ग्रंथों में बताया है. सावन महीने की एकादशी को भगवान विष्णु और शिवजी दोनों की विशेष पूजा करनी चाहिए. जिसे हरि-हर पूजन कहा जाता है. ऐसा करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं. इसके साथ ही पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से संतान सुख मिलता है.
-
शुद्ध श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी दिन -05:02 उपरांत द्वादशी
-
श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945, हिजरी सन-1444-45
-
सूर्योदय-05:28
-
सूर्यास्त-06:14
-
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा उपरांत उत्तराषाढ़ा
-
योग- प्रीती , करण-व ,
-
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- सिंह , चंद्रमा- धनु ,मंगल-कन्या , बुध- सिंह , गुरु-मेष ,शुक्र-कर्क ,शनि-कुम्भ ,राहु-
-
मेष, केतु-तुला
-
प्रात: 06:00 बजे से 7:30 तक उद्वेग
-
प्रात: 07:30 बजे से 09:00 तक चर
-
प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तक लाभ
-
प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक अमृत
-
दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक काल
-
दोप. 1:30 बजे से 3 बजे तक शुभ
-
दोप. 3 बजे से 4:30 बजे तक रोग
-
शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग
Also Read: Putrada Ekadashi 2023: कल 27 अगस्त को है पुत्रदा एकादशी व्रत, नोट कर लें पूजा विधि-शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री
-
प्रात: उठकर 108 बार ॐ नमः शिवाय का जप करे ।
-
आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥
-
खरीदारी के लिए शुभ समयः
-
प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक
-
राहु काल: सांय 4:30 से 6:00 बजे तक
-
दिशाशूल- नैऋत्य एवं पश्चिम
-
।।अथ राशि फलम्।।