Loading election data...

Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग, 26 जनवरी 2021: जानिए अपना आज का पंचांग, शुभ व अशुभ मुहूर्त और उसी आधार पर बनाएं दिनभर की योजनाएं

Aaj Ka Panchang 26 January 2021: पौष शुक्लपक्ष रात्रि में त्रयोदशी 11 बजकर 59 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से 26 जनवरी के पंचांग में आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त और अशुभ समय...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2021 6:34 AM

Aaj Ka Panchang : आज पौष माह शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानि मासिक शिवरात्रि है. आज आद्रा नक्षत्र है. पौष शुक्लपक्ष रात्रि में त्रयोदशी 11 बजकर 59 मिनट के उपरांत चतुर्दशी हो जाएगी. शिवरात्रि के दिन भगवान शिव जी की पूजा के साथ हनुमान जी की पूजा भी करें. आज हनुमान जी का दिन मंगलवार है. मंगलवार के दिन हुनुमान जी की पूजा करने पर सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है. ज्योतिर्विद डॉ श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार इन मुहूर्तों का विशेष महत्व होता है. मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर ‘प्रभात खबर’ आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 26 जनवरी के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…

26 जनवरी मंगलवार

पौष शुक्लपक्ष रात्रि में त्रयोदशी 11 :59 तक उपरांत चतुर्दशी

श्रीशुभ संबत- 2077,शाके-1942,हिजरी सन-1441-42

सूर्योदय-06:38

सूर्यास्त-05:22

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- आद्रा उपरान्त पुनर्वसु ,वैधृति योग,कौ.करण

सूर्योदयकालीनग्रहविचार-सूर्य-मकर,चन्द्रमा-मिथुन,मंगल-मेष,बुध-मकर,गुरु-मकर,शुक्र-धनु,मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक।

चौघड़िया

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तकअमृत

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग

उपाय

बड़े बुजुर्गों, ब्रह्मणों, गुरूओं का आशीर्वाद लेंआराधनाः भगवान शिव की आराधना करें।

राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक।

दिशाशूल-वायब्य एवं उत्तर

।।अथ राशि फलम्।।

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version