21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today Rashifal, 15 अक्टूबर 2021: आज का दिन इन 7 राशि वालों के लिए रहेगा बेहद शुभ, धन लाभ का योग

Today horoscope 15 अक्टूबर 2021: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

आज तारीख है 15 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार है, और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं, तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा, क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल…

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आज के दिन ज्यादा काम होगा और ज्यादातर समय पढ़ाई में ही लगेगा. शाम के समय में किसी बात को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न होगी लेकिन वह जल्द ही दूर भी हो जाएगी. मनपसंद तथा मौज-मस्ती करने का दिन रहेगा आज्ञात जगह से पैसा आने का समय है़ जिससे आर्थिक परेशानी दूर होगी.

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 6

Also Read: आज का मेष राशिफल 15 अक्टूबर, आज भाग्य आपके साथ खड़ा रहेगा और मिलेंगे अच्छे लाभ

वृषभ (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

यदि घर में कई वर्षों से कुछ सुधार नहीं हुआ है तो आज के दिन सभी घरवालों के साथ मिलकर घर के नवीनीकरण के बारे में चर्चा संभव है. इसमें खर्चा ज्यादा होगा इसलिए शायद बैंक से लोन लेना पड़े या किसी से कर्जा. स्वास्थ पर ध्यान रखे तथा ज्यादा मेहनत से बचे, आज का बचे हुए काम को कल करें आर्थिक स्थीति ठीक रहेगा.शुभ रंग: संतरी

शुभ अंक: 9

शुभ रंग: लाल

Also Read: आज का वृषभ राशिफल 15 अक्टूबर, जानिए आज आपकी किन कारणों से अचानक बढ़ सकती है टेंशन

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

वैवाहिक लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा और जीवनसाथी का साथ मिलेगा. आपका पार्टनर आपके काम में हाथ बंटाएगा, जिससे वह काम जल्दी बन जाएगा. निवेश करना आज बढ़िया लाभ देगा. आपके करीबी आपसे गलत फायदा उठाएंगे. रोमांटिक मुलाकात बहुत रोचक रहेगी लेकिन ज्यादा देर के लिए नहीं.

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 1

Also Read: आज का मिथुन राशिफल 15 अक्टूबर, आज लापरवाही भरा जीवन बिताना आपको पहुंचा सकता है नुकसान

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कोई बात अंदर ही अंदर परेशान तो जरुर करेगी, लेकिन आप उस ओर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे. ऐसे में किसी भी बात को जरूरत से ज्यादा ना सोचे अन्यथा यह मानसिक अवसाद का रूप ले लेगी. कोई बात ज्यादा परेशान भी करती है तो उसे किसी अपने के साथ अवश्य सांझा करें. कई दोस्त आपके सहनशक्ति का परीक्षा लेंगे. सभी फैसले को तर्कीत करे कई स्त्रोत से लाभ होगा अपना बात किसी से शेयर नही करें.

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 8

Also Read: आज का कर्क राशिफल 15 अक्टूबर, जानें किन कारणों से आज दांपत्य जीवन में बढ़ सकता है तनाव

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

दादी-दादी आपके घर से दूर रहते है तो उनसे मिलने जाने का विचार मन में आ सकता है. रिश्तेदारों से भेंट होगी और किसी फंक्शन में जाना भी हो सकता है. घर में कोई ना कोई काम आता रहेगा, जिस कारण व्यस्तता बढ़ जाएगी. स्वास्थ ठीक रहेगा आत्म विश्वास में. ऊर्जा आएगी. बहन का शादी का चर्चा होंगे वैवाहिक लोगों के लिए आज उपहार मिलेगा.

शुभ रंग: स्लेटी

शुभ अंक: 7

Also Read: आज का सिंह राशिफल 15 अक्टूबर, जानिए प्रेम और इनकम को लेकर कैसा रहेगा आज का दिन

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आपको अपने परिश्रम का फल मिलेगा और व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी. जहां एक ओर पुराने ग्राहक आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे तो वही नए ग्राहक भी जुड़ेंगे. मौज-मस्ती और आनंद से भरा रहेगा जल्दीबाजी में निवेश नहीं करें हानि होगी. पुराने बाते को छोड़ कर आगे आने वाले वक्त की ओर बढ़े कोशिश फलदायी रहेगी.

शुभ रंग: केसरी

शुभ अंक: 6

Also Read: आज का कन्या राशिफल 15 अक्टूबर, जानिए आज आपको किन मामलों में सतर्क रहने की होगी जरूरत

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

करियर को लेकर चिंतित रहेंगे और भविष्य की रणनीति करेंगे. माता-पिता भी आपको लेकर सजग दिखाई देंगे और उनकी ओर से कुछ सरप्राइज भी मिल सकता है. अनचाहा मेहमान कोई घर पर आएगे. खर्चा बढ़ेगा कार्यक्षेत्र बेहतर नजर आएगी. आज पूरा दिन ठीक रहेगा. खाली वक़्त मोबाइल में बीतेगा.

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 4

Also Read: आज का कन्या राशिफल 15 अक्टूबर, जानिए आज आपको किन मामलों में सतर्क रहने की होगी जरूरत

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

नीजि नौकरी कर रहे लोगों को आज के दिन अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा. इसलिए इसमें जमकर मेहनत करे और अपना सौ प्रतिशत देने का प्रयास करें. यह प्रोजेक्ट आपकी किस्मत को बदल सकता है और आप बाद में इसके लिए खुश होंगे. स्वास्थ का ख्याल रखे धन की आवाजाही दिन भर लगे रहेगी. पुराने कार्य का सराहना होगा आपका काम से आपको तरक्की मिलेगा.

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 9

Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 15 अक्टूबर, जानें किन कारणों से आप आज रह सकते हैं परेशान

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपका अपनी पढ़ाई से मोहभंग हो सकता है तथा किसी अन्य चीज में रुचि ले सकते है. पिता के साथ इस बात को लेकर चर्चा भी संभव है जो भविष्य की दृष्टि से मार्ग प्रशस्त करेगी. ज्यादा चिंता और तनाव का आदत आपके सेहत को प्रभावित करेगा. परचित लोगों से आय का स्त्रोत मिलेगा ऑफीस का काम अचानक बढ़ेगा.

शुभ रंग: गुलाबी

शुभ अंक: 5

Also Read: आज का धनु राशिफल 15 अक्टूबर, जानिए किन जगहों पर आपकी लापरवाही पड़ सकती है भारी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

सरकारी अधिकारी आज के दिन अपना विशेष ध्यान रखें और राजनीति के क्षेत्र के लोगों के साथ ना उलझे. बात सामान्य रूप से शुरू होगी, लेकिन सारा दोष आपके ऊपर आ सकता है. पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है़ आकस्मिक मुनाफे या सट्टेबाजीके कारण आर्थिक लाभ होगा जीवनसाथी से लाभ मिलेगा अपने मित्रो को खुश रखेगे.

शुभ रंग: भूरा

शुभ अंक: 3

Also Read: आज का मकर राशिफल 15 अक्टूबर, जानिए कहां बढ़ सकती है आज मानसिक परेशानी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन मन को उदास करने की बजाए संयम से काम लेंगे तो स्थिति संभल जाएगी. कुछ नयी चुनौतियाँ का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इसमें अपनों का भरपूर साथ मिलेगा. आज आप आराम करे तथा परिवार वाले के साथ रहे. विवाहित लोगों को ससुराल से लाभ होगा. मेहमानों से खराब बर्ताव नही करें.

शुभ रंग: ग्रे

शुभ अंक: 2

Also Read: आज का कुंभ राशिफल 15 अक्टूबर, जानें किन चीजों पर आज आपको रखना होगा ध्यान

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

प्रेम जीवन के लिए आज का दिन निराशाजनक रहेगा. यदि किसी के साथ कुछ समय से प्रेम संबंध में है तो आज उन पर नजर बनाए रखे, क्योंकि आपका प्रेमी आपको धोखा दें सकता है. खुलकर जिए आर्थिक तंगी रहेगी. आपका लापरवाही रवैया माता पिता को परेशान करेगा.

शुभ रंग: महरून

शुभ अंक: 7

Also Read: आज का मीन राशिफल 15 अक्टूबर, जानें किस कमी को आपको करना होगा दूर

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें