22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal,5 जुलाई 2022: मेष, सिंह, धनु समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 5 जुलाई 2022: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

आज तारीख है 5 जुलाई 2022 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

यदि आपके बच्चे कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो उनको लेकर तनाव हो सकता हैं. घर के सभी सदस्यों के साथ इसको लेकर चर्चा होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होने की संभावना हैं.ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे. आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है,

लकी नंबर -2

लकी कलर –ग्रे

Also Read: आज का मेष राशिफल 5 जुलाई: अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएं
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन सावधानी के साथ धन का इस्तेमाल करने की आवश्यकता हैं अन्यथा बड़ा नुकसान होने की प्रबल संभावना हैं. यदि पैसो को कही निवेश किया हुआ हैं तो वहां से नुकसान झेलना पड़ेगा.अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा. लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है.आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है.

लकी नंबर -5

लकी कलर -महरून

Also Read: आज का वृषभ राशिफल 5 जुलाई: जीवन साथी को हरी ड्रेस गिफ्ट करें, आपके लिये फायदेमंद रहेगा
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन दोस्तों से आर्थिक सहायता मिलने की उम्मीद हैं. पूरा दिन जोश से भरा हुआ होगा तथा जो काम कुछ दिनों से करने का सोच रहे थे वह आज कर देंगे.आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे. अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें. व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है. आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं.

लकी नंबर -3

लकी कलर-आसमानी

Also Read: आज का मिथुन राशिफल 5 जुलाई: ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

बाजार में किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना हैं तथा बात मारपीट तक भी पहुँच सकती हैं. ऐसे में पहले से ही किसी प्रकार के वाद-विवाद में पड़ने से बचे.आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा. इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है. किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ लाभ होगा.

लकी नंबर -9

लकी कलर-संतरी

Also Read: आज का कर्क राशिफल 5 जुलाई: आज आप जो भी फैसला करेंगे, उससे फायदा जरुर मिलेगा
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

कुछ बातें अपने दोस्तों के साथ साँझा करना चाहेंगे. इसके लिए व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता हैं अन्यथा बातों को सही तरीके से समझा नहीं पाएंगे.आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे.नया रूप-रंग, नये कपड़े नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे. सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, आज का दिन समझ बूझ कर कदम उठाने का है़.

लकी नंबर -7

लकी कलर -हरा

Also Read: आज का सिंह राशिफल 5 जुलाई: अपने अहम को बीच में न आने दें, जीवनसाथी का सहयोग नहीं हासिल होगा
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाला हैं तथा कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं. ऐसे में पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी. घर में सबकुछ सुख-शांति से रहेगा. व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी. लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें. अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें. जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें.

लकी नंबर -8

लकी कलर-श्वेत

Also Read: आज का कन्या राशिफल 5 जुलाई: दुश्मन और रोग आज आपसे पस्त रहेगें, स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

व्यवहार में चिढ़चिढ़ापन देखने को मिलेगा. किसी के साथ कहासुनी भी हो सकती हैं. ऐसे में यदि आपने गुस्से को नियंत्रण में नही रखा तो बात बढ़ भी सकती है. धैर्य का परिचय देंगे तो बेहतर रहेगा.आपका तल्ख़ रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है. आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है. आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे. ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं.

लकी नंबर-1

लकी कलर –स्लेटी

Also Read: आज का तुला राशिफल 5 जुलाई: लम्बे वक्त से लटकी हुई दिक्कतों को जल्द ही हल करने की जरूरत है
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप अपने घर में परिवर्तन संबंधी कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं या फिर कोई नया घर लेने का विचार भी किया जा सकता हैं. इसको लेकर सभी के बीच गहन चर्चा भी संभव हैं.सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है. आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं. इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए. परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ. विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है.

लकी नंबर -6

लकी कलर-केसरी

Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 5 जुलाई: इस राशि के महिलाओं का अधिकांश समय खरीदारी में बीतेगा
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन भाग्य आपके साथ हैं तथा बिगड़े हुए काम भी आसानी से बन जाएंगे. पैसा कही अटका हुआ पड़ा था तो वह भी मिल जाएगा. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए अति शुभ रहने वाला हैं.पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी. जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है.

लकी नंबर-4

लकी कलर-नीला

Also Read: आज का धनु राशिफल 5 जुलाई: अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपकी राशि के अनुसार मिले-जुले परिणाम लेकर आ रहा हैं. कुछ बातों को लेकर खुशी मिलेगी तो कुछ में असफलता भी हाथ लग सकती हैं. ऐसे में बुद्धिमता से काम लेंगे तो बेहतर रहेगा.सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं. आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी. जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा.

लकी नंबर-8

लकी कलर-पीला

Also Read: आज का मकर राशिफल 5 जुलाई: इस राशि के लोगों को कानूनी मामले से राहत मिल सकती है
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन कई ऐसे अवसर आएंगे जब आपको स्वयं को परखने की आवश्यकता पड़ेगी. इससे मन खट्टा तो होगा लेकिन मनोबल में वृद्धि देखने को मिलेगी. घर के लोगों का पूरा साथ मिलेगा.ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा. आज आपने किसी वजह से किए वादे पुरा नही कर पाऐगे जिसे लोगो को नाराजगी रहेगी.

लकी नंबर: 3

लकी कलर -गुलाबी

Also Read: आज का कुंभ राशिफल 5 जुलाई: अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

मानसिक रूप से दबाव का अनुभव करेंगे तथा काम में मन कम लग पाएगा. आपको लेकर घरवाले परेशान रह सकते हैं तथा किसी बात को लेकर ठोस निर्णय लिया जा सकता है.आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा. अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं. पत्नी के साथ संबंध ठीक रहेगा.

लकी नंबर-4

लकी कलर -भूरा

आपका दिन मंगलमय हो

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें