Karwa Chauth Mata Ki Aarti: करवा चौथ पर जरूर पढ़ें करवा माता की आरती, दांपत्य जीवन में बनी रहेंगी खुशियां
Karwa Chauth Mata Ki Aarti: करवा चौथ की पूजा के बाद करवा माता की आरती का विधान है. आइए जानें आज 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ के दिन करवा माता की आरती कैसे करें.
Karwa Chauth Mata Ki Aarti: हर वर्ष कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पतियों की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत करती हैं और संध्या में पूजा के उपरांत चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपना व्रत समाप्त करती हैं. इस दिन माता करवा की पूजा के उपरांत उनकी आरती की जाती है. करवा माता की आरती हिंदी में पढ़ें.
Karwa Chauth 2024 Vrat katha in Hindi: आज मनाया जा रहा है करवा चौथ, जरूर पढ़ें करवा माता की कथा
Karwa Mata Aarti: करवा चौथ आरती
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया.
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया.. ओम जय करवा मैया.
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी.
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी..
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती.
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती..
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया.
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया..
होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे.
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे..
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया.
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया..
करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे.
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे..
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया.
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया..