Tulsi Pujan Diwas 2024: तुलसी पूजन दिवस पर करें इस आरती का जाप

Tulsi Pujan Diwas 2024 Mantra: आज सनातन धर्म के अनुयायी अत्यंत श्रद्धा के साथ तुलसी पूजन दिवस का आयोजन कर रहे हैं। आइए, यहां से तुलसी माता की आरती देखें

By Shaurya Punj | December 25, 2024 8:38 AM
an image

Tulsi Pujan Diwas 2024:  तुलसी पूजन दिवस  हर साल आज 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है.  इस खास मौके पर तुलसी मां की आरती का जाप करने से शुभफल मिलता है. यहां से पढ़ें तुलसी माता की आरती

तुलसी माता की आरती

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।

धन तुलसी पूरण तप कीनो,
शालिग्राम बनी पटरानी ।

Tulsi Pujan Diwas 2024 Chalisa: आज तुलसी पूजन दिवस पर चालीसा का करें पाठ

जाके पत्र मंजरी कोमल,
श्रीपति कमल चरण लपटानी ॥

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।

धर्म की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

धूप-दीप-नवैद्य आरती,
पुष्पन की वर्षा बरसानी ।

छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन,
बिन तुलसी हरि एक ना मानी ॥

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।

सभी सखी मैया तेरो यश गावें,
भक्तिदान दीजै महारानी ।

नमो-नमो तुलसी महारानी,
तुलसी महारानी नमो-नमो ॥

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।

Exit mobile version