Chandra Grahan Surya Grahan 2021: इस साल एक और चंद्र ग्रहण व सूर्य ग्रहण लगना बाकि, जानें भारत में दिखेगा या नहीं, किस दिन पड़ेगा
Chandra Grahan Surya Grahan 2021, Lunar Eclipse 2021, Solar Eclipse 2021, Date, Time In India: इस साल 2 ग्रहण लग चुके हैं. पहला चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 को लगा था और उसके 15 दिन बाद अर्थात 10 जून को साल का दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण के रूप में लगा. इसके अलावा दो और ग्रहण इसी साल लगने वाले है. एक चंद्र ग्रहण होगा तो दूसरा सूर्य ग्रहण. तो आइये जानते हैं अगला ग्रहण कब लगेगा...
Chandra Grahan Surya Grahan 2021, Lunar Eclipse 2021, Solar Eclipse 2021, Date, Time In India: इस साल 2 ग्रहण लग चुके हैं. पहला चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 को लगा था और उसके 15 दिन बाद अर्थात 10 जून को साल का दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण के रूप में लगा. इसके अलावा दो और ग्रहण इसी साल लगने वाले है. एक चंद्र ग्रहण होगा तो दूसरा सूर्य ग्रहण. तो आइये जानते हैं अगला ग्रहण कब लगेगा…
पहला चंद्र ग्रहण
साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई, बुधवार को लगा था. यह कुल 5 घंटे के लिए लगा जिससे देश के कुछ हिस्सों में देखा जा सका. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका प्रशांत, महासागर एशिया व अन्य क्षेत्रों में भी यह दिखा. विदेश में यह पूर्ण था जबकि देश में यह आंशिक रूप से उपछाया चंद्रग्रहण था.
साल का दूसरा ग्रहण
10 जून, गुरुवार को अर्थात चंद्रग्रहण के 15 दिन बाद ही साल का दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण के रूप में लगा. यह भी आंशिक ग्रहण था. भारत के अलावा विदेश में यह एशिया, उत्तरी अमेरिका, ग्रीनलैंड, रूस, कनाडा समेत अन्य स्थानों पर देखा जा सका. इस ग्रहण की अवधि भी 5 घंटे की थी. देश में यह सिर्फ अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में देखा जा सका.
Also Read: Surya Grahan Chandra Grahan 2021 Date: साल का दूसरा ग्रहण आज, दिसंबर तक पड़ेंगे कुल 4 ग्रहण जिसमें दो चंद्र तो दो सूर्य ग्रहण, जानें सभी की तिथि व सूतक काल के बारे में
साल का तीसरा ग्रहण कब
साल का तीसरा ग्रहण नवंबर में लगने वाला है. 19 नवंबर को आंशिक रूप से चंद्र ग्रहण लगेगा. भारत के कुछ स्थानों से यह देखा जा सकेगा. जबकि अमेरिका, आस्ट्रेलिया, उत्तरी यूरोप, प्रशांत महासागर समेत अन्य स्थानों पर यह पूर्ण रूप से दिखेगा.
Also Read: Rashifal, Panchang, 11 June 2021: देखें मेष से मीन तक का आज का राशिफल, पंचांग, जानें सूर्य ग्रहण के बाद किन राशि वालों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
साल का चौथा ग्रहण
साल का अंतिम ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा. जो 4 दिसंबर को अंटार्टिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका समेत अन्य स्थानों पर दिखाई देगा. हालांकि विशेषज्ञों की माने तो भारत में इसके देखने की संभावना ना के बराबर है.
Posted By: Sumit Kumar Verma