16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshaya Navami 2024: कब है अक्षय नवमी? इस दिन का क्या है रहस्य

Akshaya Navami 2024: अक्षय नवमी से लेकर पूर्णिमा तक भगवान विष्णु आवले के वृक्ष के नीचे निवास करते हैं. इस कारण, इस दिन आंवला पूजन करना और आवले के वृक्ष के नीचे ब्राह्मण को भोजन कराकर उन्हें गुप्त दान देने से पुण्य की प्राप्ति होती है. यहां जानें कब रखा जाएगा अक्षय नवमी का व्रत.

Akshaya Navami 2024: अक्षय नवमी का त्यौहार भगवान विष्णु को समर्पित है पौराणिक मान्यता के अनुसार यह व्रत कार्तिक माह के शुक्लपक्ष के नवमी तिथि को मनाया जाता है विशेष तौर इस दिन भगवन विष्णु को पूजन किया जाता है भगवन विष्णु के पूजन करने से आर्थिक स्थति में सुधार होता है, अक्षय नवमी तिथि से लेकर पूर्णिमा तक भगवन विष्णु आवले के पेड़ के निचे निवास करते है इसलिए इस दिन को आंवला पूजन करना तथा आवले के पेड़ के निचे ब्राह्मण को भोजन कराकर उन्हें गुप्त दान देने से पुण्य प्राप्त होता है.आवले के पेड़ के निचे दान पुण्य करने से धन का वृध्दि होता है. अक्षय नवमी को अलग -अलग नाम से जाना जाता है .इसे अक्षय नवमी ,धात्रीपूजा ,कुष्मांडा व्रत के नाम से जाना जाता है.

अक्षय नवमी क्यों मनाते है ?

हिन्दू धर्म में कुछ विशेष दिन ,योग तिथियों को अक्षय बताया गया है इसका निर्णय हम पंचांग से करते है इस सभी कुछ तिथि में कुछ एक तिथि है जिसे अक्षय तृतीया बताया गया है. मान्यता यह है इस दिन दान पुण्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होता है .अक्षय नवमी बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु तथा आवले के पेड़ की पूजन करने का विशेष महत्व है.अक्षय तृतीया का मतलब होता है कभी क्षय नहीं होना, इसलिए इस दिन नए कार्य का आरंभ करने पर पूर्ण होता है उसमे परेशानी नहीं आती है.कथा के अनुसार इस दिन से सतयुग का आरम्भ हुआ था ,इसलिए अक्षय नवमी को शुभ दिन माना जाता है .

कब है अक्षय नवमी ?

10 नवंबर 2024 दिन रविवार को व्रत किया जायेगा .
नवमी तिथि का आरम्भ 09 नवंबर शनिवार रात्रि 8:00 से
नवम तिथि का समाप्ति 10 नवम्बर रविवार संध्या 04:44 मिनट तक
रवियोग 10 नवम्बर 2024 सुबह 10:59 से 06:04 सुबह (11 नवंबर 2024 )

कुष्मांडा नवमी

अक्षय नवमी के दिन भगवन विष्णु ने कुष्मांडा नाम के राक्षस को परास्त किया और अधर्म को नाश किया और पुरे सृष्टि में धर्म का जयकार करवाया .

अक्षय नवमी पर करें उपाय

आप शनि दोष से परेशान है या कुंडली में शनि दोष है अक्षय नवमी के दिन कुष्मांडा गुप्त दान करते समय काला कपड़ा दान करें शनि प्रसन्न आपके सभी कार्य पूर्ण करेंगे.

Also Read: Labh Panchami 2024: आज मनाया जा रहा है लाभ पंचमी का शुभ पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

कर्ज से परेशान है अक्षय नवमी पर करें उपाय

कर्ज या जमीन सम्बंधित समस्या से परेशान है अक्षय नवमी से 41 दिन तक लाल मसूर की कच्ची रोटी बनाकर मछली को खिलाए इससे मंगल ग्रह मजबूत होंगे मंगल प्रसन्न होते है कर्ज तथा भूमि सम्बंधित समस्या बना हुआ है उससे राहत मिलेगा.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Also Read: Akshaya Navami 2024: अक्षय नवमी पर करें इन चीजों का दान, जानें क्या है पूजा विधि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें