21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshaya Navami 2024: आज मनाई जा रही है अक्षय नवमी, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Akshaya Navami 2024: आज अक्षय नवमी का पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व आंवले से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने कंस का वध कर धर्म की स्थापना की थी. आंवले को अमरता का प्रतीक माना जाता है. इस दिन आंवले का सेवन करने और आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन करने से स्वास्थ्य में सुधार होता है.

Akshaya Navami 2024:  अक्षय नवमी हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है. इसे विशेष रूप से शुभ कार्यों के लिए जाना जाता है, क्योंकि इस दिन किए गए अच्छे कार्यों का फल कभी समाप्त नहीं होता. इस पवित्र दिन पर आंवले के वृक्ष की पूजा करना, घर में आंवले का पौधा रोपित करना और आंवला का दान करना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसा मानना है कि इससे साधक पर लक्ष्मी और नारायण की कृपा सदैव बनी रहती है. इस उत्सव को अक्षय नवमी, धात्री नवमी और कूष्मांड नवमी के नाम से भी जाना जाता है. आइए ज्योतिर्विद से जानें कि अक्षय नवमी की सही तिथि, शुभ योग और पूजा विधि क्या है.

अक्षय नवमी  2024 शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, अक्षय नवमी तिथि 9 नवंबर की रात 10 बजकर 44 मिनट पर प्रारंभ हो चुकी और 10 नवंबर की रात 9 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगी. इस प्रकार, उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, अक्षय नवमी 10 नवंबर की रात को मनाई जा रही है.

Akshaya Navami 2024: अक्षय नवमी के दिन जरूर करें इस आरती का पाठ, विष्णु जी की कृपा की होगी बारिश 

अक्षय नवमी की पूजा विधि

अक्षय नवमी के दिन प्रातःकाल जल्दी उठें.
स्नान आदि के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
लक्ष्मी-नारायण और आंवले के पौधे की विधिपूर्वक पूजा करें.
इस दिन पूड़ी, सब्जी और खीर का निर्माण करें.
कुमकुम, चंदन, फल, फूल, धूप, दीप और नैवेद्य को आंवले के वृक्ष पर अर्पित करें.
पूर्व दिशा की ओर मुख करके षोडशोपचार पूजा करें.
वृक्ष के तने पर 8 बार कच्चा सूत या मौली लपेटें.
आंवले के वृक्ष के समक्ष घी का दीपक जलाकर आरती करें.
इसके पश्चात 7 बार परिक्रमा करें.
अक्षय नवमी की व्रत कथा का श्रवण करें या पढ़ें.
पूजा-उपासना के उपरांत विष्णुजी को पूड़ी, सब्जी और खीर का भोग अर्पित करें.
फिर ब्राह्मणों को वृक्ष की छाया में भोजन कराएं.
इसके बाद परिवार के साथ आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें