Loading election data...

Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया आज, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त व लक्ष्मी मंत्र…

Akshaya Tritiya 2020 Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat , Lakshmi Puja Mantra: अक्षय तृतीया अथवा आखा तीज हिंदू कैलेंडर में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहा जाता है.मान्यताओं के अनुसार यह हर महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया से अधिक लाभकारी तिथि कही जाती है. इस तिथि को स्वयं सिद्ध मुहूर्तों में माना जाता है.इस दिन किसी भी प्रकार के मंगल कार्य बिना मुहूर्त देखे संपन्न किये जा सकते हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 26, 2020 7:00 AM

Akshaya Tritiya 2020 Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat , Lakshmi Puja Mantra:

अक्षय तृतीया अथवा आखा तीज आज है. यह हिंदू कैलेंडर में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहा जाता है.मान्यताओं के अनुसार यह हर महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया से अधिक लाभकारी तिथि कही जाती है. इस तिथि को स्वयं सिद्ध मुहूर्तों में माना जाता है.इस दिन किसी भी प्रकार के मंगल कार्य बिना मुहूर्त देखे संपन्न किये जा सकते हैं.

अक्षय तृतीया पूजा विधि (Akshaya Tritiya Puja Vidhi):

– इस दिन प्रात : काल में उठकर स्नान कर लें.

– घर के पूजा स्थल में विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें.

– व्रती आज व्रत का संकल्प लें.

– प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करवाएं

– पुष्प व माला प्रतिमा को अर्पण करें

– जौ का सत्तू, चना दाल, जौ व फल अर्पित करें

– विष्णु सहस्रनाम का पाठ आज करें

– तुलसी दल चढ़ाकर आरती करें

– ब्राह्मणों को आज दान करें

– आज हर संभव दान करें इससे पुण्य की प्राप्ति होती है.

महालक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप करना चाहिए :

।। ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ ।।

।। ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम: ।।

।। ॐ सर्वाबाधा विर्निमुक्तो धनधान्यसुतान्वित:, मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय: ।।

Akshaya Tritiya Date And Day

अक्षय तृतीया की तिथि और शुभ मुहूर्त :

– अक्षय तृतीया की तिथि: आज 26 अप्रैल 2020 दिन रविवार,

– तृतीया तिथि आरंभ: 25 अप्रैल 2020 शनिवार को सुबह 11 बजकर 51 मिनट से

– तृतीया तिथि समाप्‍त: आज 26 अप्रैल 2020 रविवार को दोपहर 1 बजकर 22 मिनट तक

– पूजा मुहूर्त: 26 अप्रैल 2020 को सुबह 5 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 19 मिनट तक

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त:

– 25 अप्रैल 2020 को सुबह 11 बजकर 51 मिनट से

– 26 अप्रैल 2020 को सुबह 5 बजकर 45 मिनट तक

Next Article

Exit mobile version