Akshaya Tritiya 2020, Date, shubh muhurat, Puja Vidhi, shubhechha, gold purchase time: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya ) को हिन्दू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण व मंगलकारी माना गया है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस दिन शुभ फल और सौभाग्य का कभी क्षय नहीं होता है यानी कभी खत्म नहीं होता है.इस दिन किया हुआ कोई भी कार्य काफी ज्यादा फलदायक सिद्ध होगा ऐसी मान्यता है. हिंदू धर्म में इस दिन का महत्व इस बात से जाना जा सकता है कि लोग अपने शुभ कार्यों को इस दिन ही करने के लिए रोककर रहते हैं. और यज्ञ, तर्पण ,या कोई मंगल कार्य इसी दिन करते हैं. इस दिन किसी भी किए कार्य में सफलता मिलती है. इस दिन लोग सोने,चांदी या इनसे बने आभूषण खरीदना शुभ मानते हैं. कहा जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से सुख-समृद्धि आती है और कभी धन की कमी नहीं रहती है.
Akshaya Tritiya 2020 Kab hai :
अक्षय तृतीया कब है?
हिन्दू पंचांग के अनुसार बैसाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार इस दिन को आखा तीज मनाया जाता है और यह हर साल के अप्रैल महीने में आता है.इस साल 2020 में अक्षय तृतीया 26 अप्रैल रविवार को है.
Akshaya Tritiya Date And Day
अक्षय तृतीया की तिथि और शुभ मुहूर्त :
– अक्षय तृतीया की तिथि: 26 अप्रैल 2020 दिन रविवार,
– तृतीया तिथि आरंभ: 25 अप्रैल 2020 शनिवार को सुबह 11 बजकर 51 मिनट से
– तृतीया तिथि समाप्त: 26 अप्रैल 2020 रविवार को दोपहर 1 बजकर 22 मिनट तक
– पूजा मुहूर्त: 26 अप्रैल 2020 को सुबह 5 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 19 मिनट तक
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त:
– 25 अप्रैल 2020 को सुबह 11 बजकर 51 मिनट से
– 26 अप्रैल 2020 को सुबह 5 बजकर 45 मिनट तक
importance of akshaya tritiya :
अक्षय तृतीया का महत्व :
हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है.इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुराम धरती पर अवतरित हुए थे. इसलिए इस दिन को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है.वहीं इसी दिन मां गंगा भी स्वर्ग से धरती पर आई थीं.इस दिन विवाह,उपनयन,गृह प्रवेश समेत तमाम मंगल कार्यों को शुभ माना गया है.हिन्दू धर्म में किसी भी कार्य के लिए शुभ मुहूर्त निकाला जाता है और उसी समय वो काम किया जाता गया जबकि इस दिन के हर मुहूर्त को शुभ माना जाता है और किसी भी समय मंगल कार्यों को किया जाना शुभ ही होता है.
अक्षय तृतीया के दिन दान का महत्व-
आज के दिन दान करने से पुण्य की बढोत्तरी होती है. आज शुद्ध मन से यदि गुड़ ,अनाज, फल,सब्जी,कपड़े वगैरह का दान किया जाए तो इसका लाभ पुण्य के रूप में मिलने की मान्यता है. आज के दिन गुड़ से बने रोटी यदि गाय को खिलाया जाए साथ ही गुड़ मिला पानी गौमाता को पिलाया जाए तो यश व पुण्य की प्राप्ति होती है.