Akshaya Tritiya 2021 Date: अक्षय तृतीया 14 मई 2021 दिन शुक्रवार को है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ माना गया है. अक्षय तृतीया को अखातीज भी कहा जाता है. अक्षय तृतीया वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को मनाया जाता है. अक्षय तृतीया पर लोग अधिक से अधिक सोना की खरीदारी करते है.
मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से आने वाले भविष्य में समृद्धि और अधिक धन आता है. अक्षय तृतीया के दिन शुभ और मांगलिक कार्य करने से उनका फल उत्तम और अक्षय होता है. इसीलिए अक्षय तृतीया के दिन लोग इंतजार करते हैं. इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, भूमि पूजन, नामकरण संस्कार, व्यापार जैसे कार्यों को करने के लिए अक्षय तृतीया की तिथि को अत्यंत शुभ माना गया है.
वैशाख मास की अक्षय तृतीया पर सोना की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस दिन घर में कोई नई चीज खरीदकर लाने के लिए भी इस तिथि को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. अक्षय तृतीया पर सोना, आभूषण, कार, गैजेट्स, कम्प्यूटर, होम अप्लाइंसेस, इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी शुभ मुहूर्त में कर सकते है.
अक्षय तृतीया पर दान का भी विशेष महत्व होता है. इस दिन अन्न, जल, तिल, सोना, घी, वस्त्र, शहद, मिट्टी का कलश, मौसमी फल, धन का दान करना उत्तम बताया गया है.
-
अक्षय तृतीया तिथि: 14 मई 2021 दिन शुक्रवार
-
तृतीया तिथि आरंभ: 14 मई 2021 की सुबह 05 बजकर 38 मिनट
-
तृतीया तिथि समापन: 15 मई 2021 की सुबह 07 बजकर 59 मिनट
-
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) : प्रात: 05 बजकर 38 मिनट से प्रात: 10 बजकर 36 मिनट तक
-
अपराह्न मुहूर्त (चर): शाम 05 बजकर 23 मिनट से शाम 07 बजकर 04 मिनट तक
-
अपराह्न मुहूर्त (शुभ): अपराह्न 12 बजकर 18 मिनट से अपराह्न 01 बजकर 59 मिनट तक
-
रात्रि मुहूर्त (लाभ): रात्रि 09 बजकर 41 मिनट से रात्रि 10 बजकर 59 मिनट तक
-
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर): रात्रि 12 बजकर 17 मिनट से रात्रि 04 बजकर 12 मिनट तक
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय 14 मई 2021 की सुबह 05 बजकर 38 मिनट से 15 मई 2021 की सुबह 05 बजकर 30 मिनट तक बना हुआ है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha