Loading election data...

Akshaya Tritiya 2021: इस बार विशेष संयोग में पड़ रहा है अक्षय तृतीया, जानें 14 मई के पंचांग में हर एक शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2021, Puja Vidhi, Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनायी जाती है. इस बार यह तिथि विशेष संयोग के साथ 14 मई 2021 दिन शुक्रवार को पड़ रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | May 14, 2021 6:37 AM

Akshaya Tritiya 2021, Puja Vidhi, Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनायी जाती है. इस बार यह तिथि विशेष संयोग के साथ 14 मई 2021 दिन शुक्रवार को पड़ रहा है. इस दिन सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहे है. इस दिन सूर्य का राशि परिवर्तन वृषभ राशि में होगा. इस दिन विधिपूर्वक मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि स्वर्ण या अन्य कीमती वस्तु की खरीदारी इस दिन करने पर बेहद लाभ होता है. आइए जानते है 14 मई के पंचांग में हर एक शुभ समय…

अक्षय तृतीया तिथि का शुभ मुहूर्त

  • हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया 14 मई दिन शुक्रवार को शुरू हो जाएगी.

  • अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त आरंभ: सुबह 05 बजकर 38 मिनट से

  • अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त समाप्त: दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक

अक्षय तृतीया तिथि आरंभ व समाप्त

  • अक्षय तृतीया तिथि आरंभ: 14 मई 2021, शुक्रवार को सुबह 05 बजकर 38 मिनट से

  • अक्षय तृतीया तिथि समाप्त: 15 मई 2021, सुबह 07 बजकर 59 मिनट पर

14 मई 2021 दिन शुक्रवार

  • वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया रात 04 बजकर 04 मिनट के उपरांत चतुर्थी

  • श्री शुभ संवत -2078, शाके-1943,हिजरी सन- 1442-43

  • सूर्योदय-05:24

  • सूर्यास्त -06:36

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- मृगशिरा समस्त ,सुकर्मा -योग,तै-करण

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य -मेष, चंद्रमा- वृष, मंगल- मिथुन, बुध- वृष,गुरु- कुंभ, शुक्र- वृष, शनि -मकर,राहु -वृष, केतु- वृश्चिक

चौघड़िया

  • प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर

  • प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ

  • प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत

  • प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल

  • दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ

  • दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग

  • दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग

  • शामः 04:30 से 06:00 तक चर

उपाय

  • नवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।

  • आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥

  • खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ

  • राहु काल:10:30 से 12:00 बजे तक.

  • दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

  • चौघड़िया

  • ।।अथ राशि फलम्।।

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version