Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर जरूर करें इन चीजों का दान,  जानिए  सोने की खरीदारी करने का शुभ समय

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व (Akshaya Tritiya 2023 Mahatva) है. इस दिन कोई भी शुभ काम करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है. आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त, अक्षय तृतीया का महत्व और पूजा विधि के बारे में.

By Shaurya Punj | April 20, 2023 2:56 PM
an image

Akshaya Tritiya 2023:  अक्षय तृतीया शनिवार 22 अप्रैल को है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया तिथि को बेहद ही शुभ मानी जाती है. इस दिन किये गये कार्य सफल होते हैं. आइए जानते है आज खरीदारी करने के लिए शुभ योग, पूजा विधि, मुहूर्त और अक्षय तृतीया से जुड़ी पूरी जानकारी…

अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व (Akshaya Tritiya 2023 Mahatva) है. इस दिन कोई भी शुभ काम करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है.  आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त, अक्षय तृतीया का महत्व और पूजा विधि के बारे में.

अक्षय तृतीया पर इन चीजों का कर सकते हैं दान

अक्षय तृतीया के दिन दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है. इस दिन दन-पुण्य करने पर जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं. इस दिन जल से भरा घड़ा, शक्कर, बर्फी, सफेद वस्त्र, गुड़, नमक, शरबत, चांदी, चावल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन धार्मिक पुस्तकों और फलों का दान भी किया जा सकता है.

अक्षय तृतीया के दिन दान करने का महत्व

धर्म शास्त्रों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन दान-पुण्य करने से धन-वैभव में वृद्धि होने लगती है. इसके पीछे की प्राचीन कथा के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन भगवान शिव से कुबेर को धन मिला था और इसी खास दिन भगवान शिव ने माता लक्ष्मी  को धन की देवी का आशीर्वाद भी दिया था. यही कारण है कि अक्षय तृतीया के दिन सिर्फ खरीदना ही नहीं बल्कि दान करना भी शुभ फलदायी माना जाता है.

अक्षय तृतीया के दिन क्यों की जाती है सोने की खरीदारी ?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन शुरू किया जाने वाला कार्य सफल होता है. इतना ही नहीं इस दिन जितने भौतिक संसाधन जुटाए जाएं, वह हमेशा बने रहते हैं. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन लोग नए काम की शुरुआत करने के साथ ही बर्तन, सोना, चांदी और अन्य कीमतीं वस्तुओं की खरीदारी करते हैं.

अक्षय तृतीया के दिन ये काम जरूर करें

अक्षय तृतीया के दिन ऐसे कार्य करें जिससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति हो. इस दिन पूजा उपासना ध्यान जरूर करें. अपने व्यवहार को मधुर बनाये रखें. सम्भव हो तो किसी व्यक्ति की सहायता करें. इस दिन कुछ न कुछ दान जरूर करें. लोगों को जल पिलाएं और पौधों में जल डालें.

Exit mobile version