Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया आज, 61 साल बाद पहली बार एक भी विवाह मुहूर्त नहीं

Akshaya Tritiya 2024: 61 साल के बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब अक्षय तृतीया पर विवाह, गौना आदि मांगलिक कार्य नहीं होंगे.इस बार अक्षय तृतीया के दिन गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण ऐसा होगा.

By Shaurya Punj | May 10, 2024 3:05 PM
an image

Akshaya Tritiya 2024:  इस साल अक्षय तृतीया का पर्व आज यानी 10 मई को मनाया जा रहा है. आपको बता दें इस दिन हर साल इस अबूझ मुहूर्त में ढेरों शादियां होती हैं. अबूझ मुहूर्त उस समय को कहते हैं, जिसमें शुभ समय नहीं देखा जाता है, यानी पूरा दिन ही शुभ होता है. लेकिन 61 साल बाद पहली बार ऐसा योग बन रहा है, जिसके कारण  इस दिन शादी का एक भी मुहूर्त नहीं है.

अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया – 10 मई 2024
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त – 05:48 am से 12:23 pm तक
अवधि – 06 घण्टे 35 मिनट
अक्षय तृतीया सोने की खरीदारी बृहस्पतिवार, मई 9, 2024 को
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय – 04:17 am से 05:48 am, मई 10
तृतीया तिथि प्रारम्भ – मई 10, 2024 को 04:17 am बजे
तृतीया तिथि समाप्त – मई 11, 2024 को 02:50 am बजे

Akshaya Tritiya 2024 पर राशि के अनुसार करें शुभ वस्तुओं की शॉपिंग

Shukra Budh Yuti 2024: 10 मई को मेष राशि में शुक्र-बुध की युति, इन राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

शादी के लिए अब करना होगा लंबा इंतजार

जिन लोगों को शादी करनी है, उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा. आपको बता दें विवाह के लिए 28 जून को शुक्र ग्रह उदय होगा. इसके बाद ही विवाह के लिए मुहूर्त निकलेगा. इधर विवाह के अलावा अन्य मांगलिक कार्यों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

17 जुलाई से चातुर्मास शुरू

 इसके बाद 9 जुलाई से एक बार फिर शादी की शहनाइयां बजेंगी. जुलाई में 9, 11, 12, 13 व 15 विवाह की शुभ तारीख हैं. इनमें अपने चंद्र बल व गुरु बल की गणना से विवाह के लिए तारीख चुनी जा सकती हैं. 17 जुलाई से चातुर्मास शुरू हो जाएंगे और फिर विवाह के लिए चार माह इंतजार करना होगा.

Exit mobile version