Akshaya Tritiya 2020 : 6 राजयोगों के साथ इस बार की अक्षय तृतीया, जानें शुभ तिथि और महत्व
Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल 2020 में 26 अप्रैल रविवार के दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है. हिंदू धर्म के अनुसार किसी भी शुभ कार्य को मंगल मुहूर्त देखकर ही किया जाता है लेकिन अक्षय तृतीया के हर एक मुहूर्त को शुभ माना गया है इसलिए कोई भी मंगल कार्य इस दिन बिना कोई मुहूर्त देखे किसी भी समय आयोजित किया जाता है.इस साल अक्षय तृतिया के दिन का महत्व कुछ शुभ संयोगों के कारण और अधिक बढ़ गया है.आज के दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करने से भक्तों को उनकी कृपा मिलती है.उन्हे अक्षय वरदान मिलता है. अक्षय अर्थात जिसका क्षय नहीं हो सके. आज के दिन लोग सोने चांदी व आभूषणों को खरीदने के लिए भी शुभ मानते हैं. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉक डाउन का पालन किया जाएगा और किसी भी तरह की खरीददारी नहीं की जाएगी. आइये जानते हैं अक्षय तृतीया की तिथि, शुभ मुहूर्त व महत्व के बारे में...
Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल 2020 में 26 अप्रैल रविवार के दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है. हिंदू धर्म के अनुसार किसी भी शुभ कार्य को मंगल मुहूर्त देखकर ही किया जाता है लेकिन अक्षय तृतीया के हर एक मुहूर्त को शुभ माना गया है इसलिए कोई भी मंगल कार्य इस दिन बिना कोई मुहूर्त देखे किसी भी समय आयोजित किया जाता है.इस साल अक्षय तृतिया के दिन का महत्व कुछ शुभ संयोगों के कारण और अधिक बढ़ गया है.आज के दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करने से भक्तों को उनकी कृपा मिलती है.उन्हे अक्षय वरदान मिलता है. अक्षय अर्थात जिसका क्षय नहीं हो सके. आज के दिन लोग सोने चांदी व आभूषणों को खरीदने के लिए भी शुभ मानते हैं. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉक डाउन का पालन किया जाएगा और किसी भी तरह की खरीददारी नहीं की जाएगी. आइये जानते हैं अक्षय तृतीया की तिथि, शुभ मुहूर्त व महत्व के बारे में…
अक्षय तृतीया के दिन ये काम करें-
अक्षय तृतीया के दिन को हिंदू धर्म शास्त्रों में बेहद शुभ दिन माना गया है.
– इस दिन दान-पुण्य करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
– अक्षय तृतीया के दिन दान में जौ , चना,गेहूं,दही,चावल और अनाज का दान करना चाहिए.
– आज पितरों का तर्पण करना चाहिए इससे पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
– आज के दिन सोना, चांदी व आभुषणों की खरीददारी को शुभ माना जाता है.
अक्षय तृतीया के दिन इन कामों से करें परहेज-
हिंदू धर्म शास्त्र कुछ बातों से अक्षय तृतीया के दिन परहेज करने की सलाह देता है-
– आज के दिन घर में नकारात्मक माहौल नहीं रहना चाहिए.
– किसी से झगड़े या विवाद में आज के दिन नहीं पड़ना चाहिए.
– आज घर के किसी भी कोने में गंदगी नहीं रखनी चाहिए.
– अपने घर या आस-पास के साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
– मां लक्ष्मी का वास गंदगी भरे स्थान पर नहीं होता है.
– अक्षय तृतीया के दिन मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
– किसी भी तरीके के गलत कार्यों से आज बचना चाहिए.जीवन भर इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है.
– आज के दिन किसी भी भूखे व दरिद्र नारायण को खाली हाथ अपने दरवाजे से विदा नहीं करना चाहिए.
अक्षय तृतीया पर दान का महत्व :
अक्षय तृतीया पर दान का महत्व काफी ज्यादा है. आज के दिन गुड़ का दान या गुड़ से बने किसी चीज का दान जरुर करना चाहिए.आज के दिन गुड़ मिला हुआ जल गाय को पिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
6 राजयोग के साथ इस बार कुल 8 शुभ योग :
इस साल 2020 में अक्षय तृतीया के दिन 6 राजयोग का मुहूर्त बन रहे हैं जो इस तिथि को और भी अधिक विशेष बना रहा है – इस दिन प्रात: काल में शश, रूचक, अमला, पर्वत , शंख और नीचभंग के राजयोग बन रहे हैं वहीं दो और शुभ मुहूर्त में महादीर्घायु और दान योग का भी संयोग इस दिन बन रहा है. इस साल अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग बनना शुभ रहेगा जिसके कारण यह दिन और भी ज्यादा खास हो जाता है. इस दिन के व्रत और पूजा-पाठ से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
Akshaya tritiya 2020 date and time :
अक्षय तृतीया मुहूर्त :
– अक्षय तृतीया – 26 अप्रैल
– पूजा मुहूर्त- सुबह 5 :48 से दोपहर 1 :22 तक
– तृतीया तिथि प्रारंभ- 11 बजकर 51 मिनट (25 अप्रैल )
– तृतीय तिथि समाप्त- 26 अप्रैल