Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर राशि के अनुसार करें दान, पूरे साल भरा रहेगा भंडार
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ होता है. अक्षय तृतीया को अक्खा तीज के नाम से भी जाना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना करने से जीवन में तरक्की होती है. इस दिन सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन राशि अनुसार दान करने पर धन की देवी मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं. आइए जानते है कि किन राशि वालों को कौन सी चीजें दान करना चाहिए...
Akshaya Tritiya 2024: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 10 मई 2024 दिन शुक्रवार को है. अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं.
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय हो जाता है, इस दिन किए गए जप, तप, दान और ज्ञान का श्रेष्ठ फल प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कि इस दिन किस राशि के जातक को किन चीजों का दान करना चाहिए.
मेष राशि का स्वामीग्रह मंगल है. अक्षय तृतीया के दिन जौ या जौ से बने पदार्थ, सत्तू और गेहूं का दान करना चाहिए.
वृषभ राशि का स्वामीग्रह शुक्र है. अक्षय तृतीया के दिन ग्रीष्म ऋतु के फल, जल से भरी तीन मटकी और दूध का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि का स्वामीग्रह बुध है. अक्षय तृतीया के दिन ककड़ी, खीरा, सत्तू और हरी मूंग का दान मंदिर में जाकर करना शुभ माना जाता है.
कर्क राशि का स्वामीग्रह चंद्रमा है. अक्षय तृतीया के दिन जल से भरी एक मटकी, दूध और मिश्री किसी साधु को दान करना चाहिए.
सिंह राशि का स्वामीग्रह सूर्य है. अक्षय तृतीया के दिन मंदिर में जाकर सत्तू,जौ और गेहूं में से किसी एक पदार्थ का दान करना चाहिए.
Also Read: Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया कब है? जानें इस दिन खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व
कन्या राशि का स्वामीग्रह बुध है. अक्षय तृतीया के दिन ककड़ी, खीरा और तरबूज का दान करना चाहिए.
तुला राशि का स्वामीग्रह शुक्र है. इस राशि के लोगों को इस शुभ दिन पर मजदूरों या राहगीरों को पानी पिलाना चाहिए. इसके साथ ही किसी गरीब व्यक्ति को जूते-चप्पल दान करना चाहिए.
वृश्चिक राशि का स्वामीग्रह मंगल है. अक्षय तृतीया के दिन किसी गरीब व्यक्ति को जल से भरा पात्र, छाता या पंखा दान करना चाहिए. इससे आप अपने कष्टों से राहत महसूस करेंगे.
धनु राशि का स्वामीग्रह गुरु है. इस दिन बेसन से निर्मित पदार्थ, चने की दाल, मौसमी फल या सत्तू में से किसी भी एक पदार्थ का दान करना चाहिए.
मकर राशि का स्वामीग्रह शनि है. अक्षय तृतीया के दिन जल से भरी मटकी, दूध और मीठे पदार्थ गरीबों को दान करना चाहिए.
कुंभ राशि का स्वामीग्रह शनि है. अक्षय तृतीया के दिन जल से भरा मटका, मौसमी फल और गेहूं किसी गरीब व्यक्ति को दान करना चाहिए.
मीन राशि का स्वामीग्रह गुरु है. अक्षय तृतीया के दिन चार हल्दी की गांठ ब्राह्मण को दान स्वरूप देना चाहिए. बेसन से निर्मित पदार्थ और सत्तू मंदिर में दान करें.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.