Amavasya 2021: हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है. इस बार अमावस्या तिथि 12 जनवरी दिन मंगलवार को पड़ रहा है. इस दिन भगवान का स्मरण करना चाहिए. अमावस्या के दिन चंद्रमा दिखाई नहीं देते है. अमावस्या पूर्वजों का दिन कहा जाता है. अमावस्या के दिन नदी में स्नान कर दान-पुण्य और पितृ तर्पण करना शुभ फलकारी माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कृष्ण पक्ष की आखिरी तिथि अमावस्या तिथि होती है. अमावस्या तिथि हर महीने आती है. मान्यता है कि इस दिन धार्मिक कार्य, पूजा-पाठ और मंत्र जाप आदि कर शुभ फलकारी होता है. मान्यता है कि अमावस्या तिथि को व्यक्ति को बुरे कर्म और निगेटिव विचारों से भी दूर रहना चाहिए.
हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन स्नान दान, पूजा-पाठ के साथ शुभ कार्य किए जाते हैं. इसके अलावा इस तिथि पर लोग अपने पितरों को खुश करने के लिए श्राद्ध कर्म भी करते हैं.
दर्श अमावस्या के दिन व्रत रखने और पूजा करने पर चंद्र देवता अपनी कृपा बदसाते हैं. चंद्र देव भावनाओं और दिव्य अनुग्रह के स्वामी हैं. इसे श्राद्ध की अमावस्या भी कहते हैं. क्योंकि इस दिन अपने पूर्वजों को याद किया जाता है और उनके लिए प्रार्थना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूर्वज धरती पर आकर अपने परिवार को आर्शीवाद देते हैं.
पुराणों के अनुसार अमावस्या के दिन स्नान-दान करने की परंपरा है. वैसे तो इस दिन गंगा-स्नान का विशिष्ट महत्व माना गया है, परंतु जो लोग गंगा स्नान करने नहीं जा पाते, वे किसी भी नदी या सरोवर तट आदि में स्नान कर सकते हैं तथा शिव-पार्वती और तुलसीजी की पूजा करते हैं.
1. दर्श अमावस्या 12 जनवरी 2021 दिन मंगलवार
2. पौष अमावस्या 13 जनवरी 2021 दिन बुधवार
3. माघ अमावस्या 11 फरवरी 2021 दिन गुरुवार
4. फाल्गुनी अमावस्या 13 मार्च 2021 दिन शनिवार
5. दर्श अमावस्या 11 अप्रैल 2021 दिन रविवार
6. चैत्र अमावस्या 12 अप्रैल 2021 दिन सोमवार
7. वैशाख अमावस्या 11 मई 2021 दिन मंगलवार
8. ज्येष्ठ अमावस्या 10 जून 2021 दिन गुरुवार
9. आषाढ़ अमावस्या 9 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार
10. श्रावण अमावस्या 8 अगस्त 2021 दिन रविवार
11. भाद्रपद अमावस्या 07 सितंबर 2021 दिन मंगलवार
12. आश्विन अमावस्या 06 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार
13. कार्तिक अमावस्या 04 नवंबर 2021 दिन गुरुवार
14. मार्गशीर्ष अमावस्या 04 दिसंबर 2021 दिन शनिवार
Posted by: Radheshyam Kushwaha