13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant Chaturdashi Puja Aarti: अनंत चतुर्दशी पूजा के बाद जरूर करें श्री हरि की आरती, ॐ जय जगदीश हरे…

Anant Chaturdashi Puja Aarti: अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान को प्रसन्न करने के लिए विधिवत्त तरीके से पूजा-अर्चना और श्री हरि की उपासना की जाती है.

Anant Chaturdashi Aarti: आज अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जा रहा है. ये पर्व हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. आज गणेश विसर्जन भी किया जा रहा है. अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान को प्रसन्न करने के लिए विधिवत्त तरीके से पूजा-अर्चना और श्री हरि की उपासना की जाती है. इस दिन भगवान की आरती का भी विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा, व्रत और आरती करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य बना रहता है.

अंनत चतुर्दशी पूजा आरती (Anant Chaturadashi Aarti)

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी ! जय जगदीश हरे।

भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥

ॐ जय जगदीश हरे।

जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का।

स्वामी दुःख विनसे मन का।

सुख सम्पत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥

ॐ जय जगदीश हरे।

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूँ मैं किसकी।

स्वामी शरण गहूँ मैं किसकी।

तुम बिन और न दूजा, आस करूँ जिसकी॥

ॐ जय जगदीश हरे।

तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी।

स्वामी तुम अन्तर्यामी।

पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी॥

ॐ जय जगदीश हरे।

तुम करुणा के सागर, तुम पालन-कर्ता।

स्वामी तुम पालन-कर्ता।

मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥

ॐ जय जगदीश हरे।

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।

स्वामी सबके प्राणपति।

किस विधि मिलूँ दयामय, तुमको मैं कुमति॥

ॐ जय जगदीश हरे।

दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।

स्वामी तुम ठाकुर मेरे।

अपने हाथ उठा‌ओ, द्वार पड़ा तेरे॥

ॐ जय जगदीश हरे।

विषय-विकार मिटा‌ओ, पाप हरो देवा।

स्वमी पाप हरो देवा।

श्रद्धा-भक्ति बढ़ा‌ओ, सन्तन की सेवा॥

ॐ जय जगदीश हरे।

श्री जगदीशजी की आरती, जो कोई नर गावे।

स्वामी जो कोई नर गावे।

कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥

ॐ जय जगदीश हरे।

Also Read: गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी आज, जानें पूजा विधि और गणेश प्रतिमा विसर्जन करने का सबसे उत्तम समय
अनंत चतुर्दशी आरती से पहले बोलें ये मंत्र (Anant Chaturdashi Mantra)

शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं

विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम् ।

लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्,

वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् ।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें