24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant Radhika Wedding: दुर्लभ योग में हो रही अनंत राधिका की शादी, जानें पटना के ज्योतिषाचार्य से कितना शुभ है आज का दिन

Anant Radhika Wedding: आज रात में सिंदूर दान और सात फेरे की रस्म पूरी की जाएगी, इसके बाद से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जन्म-जन्मांतर के लिए एक दूसरे को हो जाएंगे.

Anant Radhika Wedding Shubh Muhurat: देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज विवाह के बंधन में बंधने वाले है. अनंत और राधिका की शादी आज 12 जुलाई दिन शुक्रवार को मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी. आज इन दोनों की शादी पर देश-दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. इस शादी में सभी पारंपरिक रस्में भी निभाई जाने की खबरें आ रही हैं. आज रात में सिंदूर दान और सात फेरे की रस्म पूरी की जाएगी, इसके बाद से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जन्म-जन्मांतर के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. आइए जानते है पटना के ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी से कि मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी के लिए आज के ही दिन क्यों चुना और किस शुभ मुहूर्त में अनंत और राधिका का विवाह होगा…

जानें अनंत राधिका की कुंडली मिलान

अनंत अंबानी की कुंडली वृश्चिक लग्न एवं कर्क राशि की है, वृश्चिक लग्न के स्वामी मंगल नीच होकर भाग्य स्थान में स्वराशि चंद्रमा के साथ भाग्येश के साथ बैठे हैं, लग्नेश, भाग्येश का संबंध भाग्य स्थान में है और साथ ही बृहस्पति की दृष्टि लग्नेश एवं भाग्येश दोनों पर है. अनंत अंबानी की कुंडली में अभी शुक्र की महादशा और बुध की अंतर्दशा चल रही है. बुध इनका अष्टमेश है और पंचम भाव में बैठे हैं और सूर्य के साथ युति बना रहे हैं. इसके साथ ही शुक्र की युति शनि के साथ है, इनका शनि सुखेश है तो इनकी कुंडली के हिसाब से इनके विवाह का जो समय है, वह शुक्र में बुध की दशा का है. बुध इनका अष्टमेश और लाभेश दोनों है तो कहीं न कहीं थोड़ी बहुत स्वास्थ्य की समस्याएं इन्हें शादी के बाद होने वाली हैं, और जहां तक इनकी प्रगति और अन्य चीजो की बात करें तो विवाह के बाद इनकी प्रगति बहुत जोर शोर से होगी क्योंकि शुक्र और शनि की युति इनके चर्तुथ भाव यानि सुख भाव में है.

आज ग्रह स्थिति भी रहेगी शुभ

ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार, 12 जुलाई को चंद्रमा दिन भर कन्या राशि में रहेंगे. वहीं सूर्य इस समय मिथुन राशि में रहेंगे. इन दोनों ग्रहों की स्थिति शुभ फल देने वाली रहेगी. वहीं विवाह के लिए सबसे महत्वपूर्ण गुरु और शुक्र ग्रह भी इस समय उदय रहेंगे, जिससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी.

Also Read : Anant and Radhika Wedding LIVE: दूल्हे अनंत अंबानी संग एंटी‍ल‍िया से निकली बारात, आज राधिका संग लेंगे सात फेरे

Also Read: दुनिया की सबसे महंगी शादी इस भारतीय ने की, गिनीज रिकॉर्ड में नाम हुआ शामिल, ये कोई अंबानी नहीं…

12 जुलाई 2024 खास क्यों?

पटना के ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार, 12 जुलाई दिन शुक्रवार को आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि सुबह 10 बजकर 24 मिनट तक रहेगी, इसके बाद सप्तमी तिथि पूरे दिन रहेगी. शुभ कार्यों के लिए ये दोनों ही तिथि बहुत खास मानी गई है. षष्ठी तिथि के स्वामी कार्तिकेय और सप्तमी तिथि के स्वामी स्वयं सूर्यदेव हैं. गुप्त नवरात्रि के अंतर्गत होने के कारण इस तिथियों का महत्व और भी अधिक हो गया है. यही कारण है कि मुकेश अंबानी ने यही तारीख अपने बेटे की शादी के लिए तय की है.

किस शुभ मुहूर्त में होंगे अनंत-राधिका के सात फेरे?

पटना के ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि, अनंत अंबानी और राधिका के विवाह की रस्में जैसे सिंदूर दान और फेरे रात 9 बजकर 30 मिनट के लगभग होंगे. 12 जुलाई की रात 9 बजकर 30 मिनट पर हस्त नक्षत्र रहेगा और कुंभ नाम का स्थिर लग्न भी रहेगा. इस समय चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे. वहीं सूर्य मिथुन राशि में रहेंगे. ग्रह-नक्षत्रों के योग से इस समय परिघ और अमृत नाम के शुभ योग रहेगा.

क्यों खास है हस्त नक्षत्र और कुंभ लग्न?

ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार, हस्त नक्षत्र को विवाह आदि शुभ कामों के लिए सबसे शुभ माना गया है. इस नक्षत्र में होने वाले शादी विवाह लंबे समय तक चलते हैं और सफल भी रहते हैं. वहीं यदि कुंभ लग्न की बात की जाए तो इसे स्थिर लग्न भी कहा जाता है. स्थिर लग्न का अर्थ इस मुहूर्त में किया गया कोई भी शुभ कार्य स्थिर रहता है और इसमें सफलता भी जरूर मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें