Ashadha Navratri 2024 Rashi Upay: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आषाढ़ नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है, जिसे गुप्त नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है. पंचांग के अनुसार, इस वर्ष गुप्त नवरात्रि 06 जुलाई से शुरू हो रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां भगवती के नौ महाविद्याओं की उपासना की जाती है और ऐसा करने से सुख-समृद्धि का लाभ मिलता है. हालांकि इन नौ तंत्र-मंत्र से और गुप्त रूप से इस पूजा को किया जाता है.
नौ दिनों तक होगी देवी मां के 10 महाविद्याओं की पूजा
आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्र के दौरान देवी दुर्गा की 10 महाविद्याओं की पूजा करने का विधान है. इस दौरान मां काली, मां तारा, मां छिन्नमस्ता, मां षोडशी, मां भुवनेश्वरी, मां त्रिपुर भैरवी, मां धूमावती, मां बगलामुखी, मां मातंगी और कमला माता की पूजा गुप्त तरीके से की जाती है, इन दिनों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के दुख दूर हो जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इन नौ दिनों में कुछ खास उपाय करने से भी लाभ प्राप्त होता है. आइए जानते हैं-
गुप्त नवरात्रि में राशि के अनुसार करें ये उपाय
- मेष राशि के जातक मां भगवती को उड़द की दाल अर्पित करें. फिर इस दाल का दान कर दें.
- वृषभ राशि के जातक गुप्त नवरात्रि में मां काली को नीले कनेर का फूल अर्पित करें. इससे धन लाभ का योग बनेगा.
- मिथुन राशि के जातक गुप्त नवरात्रि के दौरान माता को लौंग अर्पित करें. इससे घर में सुख समृद्धि आएगी.
- कर्क राशि के जातक गुप्त नवरात्रि में महाकाली को 6 या 11 लौंग अर्पित करें और फिर कपूर जलाकर पूजा करें.
- सिंह राशि के जातक गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को लाल रंग का पुष्प अर्पित करें. इससे लाभ प्राप्त होगा.
- कन्या राशि के जातक गुप्त नवरात्रि के दौरान माता को लाल रंग के फूल की माला अर्पित करें.
- तुला राशि के जातक मां काली को पीपल के पत्ते अर्पित करें. ऐसा करने से जीवन में आ रही समस्याएं दूर होगी.
- वृश्चिक राशि के जातक नवरात्रि में माता को पानी से भरा हुआ नारियल अर्पित करें और फिर इसका दान कर दें.
- धनु राशि के जातक माता काली को चढ़ाए गए जल का घर में छिड़काव करें. आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.
- मकर राशि के जातक गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को काजल अर्पित करें. ऐसा करने पर घर की कलह समाप्त होगी.
- कुंभ राशि के जातक माता के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने पर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी.
- मीन राशि के जातक गुप्त नवरात्रि के दौरान माता को फल अर्पित करें और बच्चों में इनका दान कर दें. ऐसा करने पर धन लाभ का योग बनेगा.