16 मार्च 2020 आज का पंचांग : जानें शुभ मुहूर्त के बारे में क्या बताते हैं ज्याेतिष

16 मार्च 2020 आज का पंचांग

By RaviKumar Verma | March 16, 2020 10:00 AM
an image

आज 16 मार्च 2020 दिन सोमवार के पंचांग के बारे में ज्याेतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी बताते हैं-

16 मार्च 2020 -सोमवार

चैत्र कृष्णपक्ष सप्तमी दिन में 08:49 उपरांत अष्टमी

श्रीशुभ संवत-2076, शाके-1941, हिजरी सन-1440-41

सूर्योदय-06:04

सूर्यास्त-05:56

सूर्योदयकालीन नक्षत्र

ज्येष्ठा उपरांत मूल,व्यतिपात-योग,कौ. करण

सूर्योदयकालीन ग्रह विचार-

सूर्य-मीन, चन्द्रमा-वृश्चिक, मंगल-धनु, बुध-कुम्भ, गुरु-धनु, शुक्र-मेष, शनि-मकर, राहु-मिथुन, केतु-धनु

चौघड़िया

प्रात: 06.00 से 07:30 तक अमृत

प्रात:07:30 से 09:00 तक काल

प्रातः 09.00 से 10.30 तक शुभ

प्रातः10:30 से 12:00 रोग

दोपहरः 01.30 से 03.00 तक चर

शामः 03.00 से 04.30 तक लाभ

शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत

उपायः

प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।

आराधनाः

“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।

खरीदारी के लिए शुभ समयः शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत।

उपायः गुड़ खाकर पानी पीकर कार्य आरंभ करें।

आराधनाःभगवान शंकर जी की आराधना करें।

राहु काल: 07.30 से 9:00 तक.

दिशाशूल-पूर्व एवं अग्नेय

Exit mobile version