Astro Tips For Exams: प्रतियोगी परीक्षा में ऐसे मिलेगी सफलता, जरूर करें ये 5 उपाय
Astro tips For Exams: परीक्षा के समीप आते ही अधिकांश छात्र परीक्षा के परिणाम को लेकर चिंतित हो जाते हैं. उन्हें यह चिंता सताती है कि पेपर कैसा होगा और क्या परीक्षा का परिणाम संतोषजनक रहेगा. यदि चयनित विषय में अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है, तो निम्नलिखित उपाय आपके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं.
Astro Tips For Exams: यदि आप बार-बार कोई प्रतियोगी परीक्षा दे रहे हैं अथवा चयन किये गये विषय में पर्याप्त सफलता नहीं मिल पा रही है, तो कुछ निम्नलिखित उपाय करना आपके लिए विशेष लाभदायक रहेंगे.
- प्रतिदिन गणपति अथर्वशीर्ष एवं सरस्वती चालीसा का पाठ करें.
- पढ़ा हुआ स्मरण नहीं रहता हो, तो गणेश रूद्राक्ष धारण करें. परीक्षा में सफलता दिलाने में यह उपयोगी है. यह आत्मविश्वास बढ़ा कर मन को एकाग्र बनाता है.
- पंचमेश का रत्न धारण करना परीक्षाओं में सफलतादायक होता है.
- प्रत्येक बुधवार को श्रीगणेशजी के मंदिर में जायें और मूंग के लड्डुओं का भोग लगाएं.
- परिश्रम के अनुरूप परिणाम नहीं आ रहा है अथवा बार-बार प्रयास करने पर भी किसी परीक्षा में सफल नहीं हो पा रहे हैं, तो निम्नलिखित मानस-मंत्र की एक माला प्रतिदिन जाप करें, निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी-
जेहि पर कृपा करहिं जनु जानी.
कवि उर अजिर नचावहिं बानी..
मोरि सुधारहिं सो सब भाँति.
जासु कृपा नहिं कृपा अघाती..
सरल और प्रभावकारी उपाय
घर पर हनुमान जी की तस्वीर के समक्ष सुबह और शाम आप सरसों के तेल का दीपक जलाएं. सरसों के तेल का दीपक सुबह 9 बजे से पहले और सांयकाल 7 बजे के बाद जलाना है. हनुमान जी की तस्वीर का मुंह दक्षिण की ओर होना चाहिए. इसके साथ ही दिन में एक बार हनुमान चालीसा और संकट संकट मोचन का पाठ जरूर पढ़ें.
दो बूंदी के लड्डू लेकर उस पर लौंग लगाकर लौंग की टोपी हटाकर हनुमान मंदिर मे चढ़ाकर अपने कार्य पर निकलें. कार्य की सफलता के लिए भी हनुमान जी से निवेदन करें कि वह साथ चले और मेरे कार्य को पूरा कराएं.