Career Astro Tips : करियर में चाहिए ग्रोथ? अपनाएं ये ज्योतिषीय उपाय, करें इन मंत्रों का जाप

कुंडली में ग्रहों की खराब स्थिति आपके करियर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. ग्रह की खराब स्थिति से आपको अपनी मेहनत के हिसाब से सफलता मिलने में रुकावट या सकती है. आइए जानते हैं इस परेशानियों से आप कैसे छुटकारा पा सकते हैं.

By Anand Shekhar | March 21, 2024 11:02 AM

Career Astro Tips : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की स्थिति आपके जीवन के साथ करियर पर भी गहरा प्रभाव डालते हैं. लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. इसका कारण हो सकता है कुंडली में ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं होना भी हो सकता है. लेकिन ज्योतिषी शास्त्र में इन परेशानियों से निवारण के भी उपाय बताए गए हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय और शक्तिशाली मंत्र बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आप अपने करियर में ग्रोथ हासिल कर सकते हैं.

ग्रहों को मजबूत करने के उपाय

  • रविवार को सूर्योदय के समय सूर्य देव को जल अर्पित करें और उनका ध्यान करते हुए “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जाप 108 बार करें. सूर्य को आत्मविश्वास और ऊर्जा का कारक माना जाता है, इसलिए इस मंत्र के जाप से आपको अपने काम को करने में बल मिलेगा.
  • सोमवार को चंद्रमा को दूध चढ़ाएं और “ॐ सोम सोमाय नमः” मंत्र का जाप 108 बार करें. चंद्रमा मन और संतान का कारक ग्रह है. इस मंत्र के जाप से आप मानसिक शांति पा सकेंगे, जोकि महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सहायक होगी.
  • मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं और “ॐ अं अंगारकाय नमः” मंत्र का जाप 108 बार करें. मंगल ग्रह साहस और पराक्रम का कारक है. इस मंत्र के जाप से आपको जोखिम लेने की हिम्मत मिलेगी और आप कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे.
  • इसी तरह से आप बुधवार को गणेश जी को “ॐ बुं बुधाय नमः”, गुरुवार को बृहस्पति देव को “ॐ ग्रां गुरवे नमः”, शुक्रवार को माता लक्ष्मी को “ॐ द्रां श्रीं लक्ष्मी नमः” और शनिवार को शनि देव को “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप कर सकते हैं.

रत्न धारण और दान पुण्य करें

अपनी जन्मकुंडली के अनुसार रत्न धारण करने से भी ग्रहों की ऊर्जा को संतुलित करने में मदद मिल सकती है. ज्योतिषी से सलाह लेकर आप अपने लिए उपयुक्त रत्न का चुनाव कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में दान का भी बहुत महत्व है. आप विभिन्न ग्रहों से संबंधित वस्तुओं का दान कर ग्रहों की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर, सूर्य देव को तांबा, चंद्रमा को चावल, मंगल को मसूर की दाल आदि का दान किया जा सकता है.

पूजा-अर्चना करें

विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा करने से उनका आशीर्वाद मिल सकता है. आप अपने इष्ट देव की उपासना कर सकते हैं. साथ ही कार्यस्थल पर भी आप अपने मनपसंद देवता की तस्वीर रख सकते हैं. इससे आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी और आप अधिक मन लगाकर काम कर पाएंगे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्र
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Also Read : आपके बच्चों का पढ़ाई में नहीं लगता मन? जानिए एकाग्रता बढ़ाने के आसान ज्योतिषीय उपाय

Next Article

Exit mobile version