Astrology 2024: पटना में एस्ट्रो एक्सरे से निकल रही भाग्य की पर्ची, जानें यह खास तकनीक कैसे बता रही भूत-वर्तमान और भविष्य
Astrology 2024: पटना में एक खास तकनीक के माध्यम से लोगों की भूत-वर्तमान और भविष्य की जानकारी दी जा रही है. जिसके माध्यम से ग्रहों के शुभ और अशुभ फल के बारे बताया जाता है.
Astrology 2024: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों लोगों की भाग्य की पर्ची निकाली जा रही है. यह पर्ची एक खास तकनीक के माध्यम से लोगों की भूत-वर्तमान और भविष्य बता रही है, इस खास तकनीक का नाम एस्ट्रो एक्सरे बताया जा रहा है. राजधानी पटना के मशहूर ज्योतिषविद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने एस्ट्रो एक्सरे के माध्यम से पर्ची निकालकर लोगों की समस्या और उसका सामाधान बता देते हैं, इन दिनों पर्ची निकलवाने के लिए लोगों की खूब भीड़ लग रही है.
क्या है एस्ट्रो एक्सरे से पर्ची निकालने की प्रक्रिया
एस्ट्रो एक्सरे के बारे में ज्योतिषाचार्य डॉ. श्रीपति त्रिपाठी बताते हैं कि उनके पास दिनभर में कई ऐसे लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं, जिनके पास जन्मपत्री या फिर जन्म का दिन और तारीख का सही अनुमान नहीं होता है. ऐसे लोगों को ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी एक सफेद कागज देते हैं. वहीं दूसरी कागज अपने पास रखते हैं. उसके बाद अपने कागज के एक हिस्से में एक अंक का नम्बर और कुछ लिखते हैं और कागज फाड़ कर व्यक्ति को पॉकेट में रखने के लिए देते हैं, इसके बाद सामने बैठे व्यक्ति को कोई अंक सोचने को बोलते हैं. फिर कुछ अलग-अलग स्टेप्स में अंक के साथ जोड़-घटाव करने के लिए कहते हैं.
सभी अंक सामने वाले व्यक्ति अपनी इच्छा से लिखता और जोड़ता-घटाता है. मामूली सा जोड़-घटाव करने के बाद आखिरी में एक अंक बचता है. फिर जब श्रीपति त्रिपाठी उस पर्ची को निकालने के लिए बोलते है जो उन्होंने लिख कर पॉकेट में रखने को दिया था. जैसे ही व्यक्ति उस पर्ची को खोलता है वो चौंक जाता है. उस पर्ची में वो सारे हिसाब-किताब के बाद निकला हुआ वो फाइनल अंक और उसके सामने व्यक्ति जिस समस्या को लेकर श्रीपति के पास आया था वो भी लिखा हुआ रहता है, इसके साथ ही समस्या का समाधान भी लिखा हुआ रहता है. इस तरह बिना कुंडली और जन्मतिथि के अपने बारे में सबकुछ जानते हैं.
क्या हैं पर्ची निकालने की प्रक्रिया
एस्ट्रो एक्सरे का पूरा नाम एस्ट्रोलॉजिकल एक्सरे है, जिसके माध्यम से ग्रहों के शुभ और अशुभ फल के बारे बताया जाता है. सरकारी नौकरी संबंधित समस्या, विवाह में रुकावटें, पति-पत्नी में अनबन, संतान प्राप्ति संबंधित समस्याएं, प्रेम विवाह में बाधा, लंबे समय से बीमारी. जैसे नेत्ररोग, पागलपन, पीलिया, मानसिक पीड़ा, मानसिक थकान, पेट दर्द, टीबी, कैंसर, चर्म रोग, फ्रैक्चर, पैरालाइसिस, सर्दी-जुकाम, अस्थमा आदि जैसे रोग किन ग्रहों के अशुभ प्रभाव से हो रहा है, इन सभी प्रश्नों की जानकारी एस्ट्रोलॉजिकल एक्सरे के माध्यम से ज्योतिषाचार्य डॉ. श्रीपति त्रिपाठी बता रहे है.
Kharmas 2024: कल से थम जायेगी शहनाई की गूंज, शुरू होगा खरमास, जानें शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त
कई सत्य हुई हैं भविष्यवाणियां
ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई है, इन भविष्यवाणियों में राजद सुप्रीमो का जेल जाना, नरेंद्र मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनाना, बिहार में सारकार गिरना, नीतीश कुमार का फिर से मुख्यमंत्री बनना, झारखंग में हेमंत सोरेन का जेल जाना, झारखंड की सरकार बदलना, योगी आदित्यनाथ का दुबारा मुख्यमंत्री बनना और आजम खान के जेल जाने जैसी भविष्यवाणियां शामिल हैं. यह भविष्यवाणी सौ फीसद सत्य साबित हुई हैं, इसके अलावा भी कई ऐसी उनकी भविष्यवाणियां सच साबित हुई है.
आज भी ज्योतिषीय गणना काफी महत्वपूर्ण
भारतीय ज्योतिष शास्त्र काफी प्राचीन है. ज्योतिषशास्त्र के माध्यम से हर कोई अपना भूत-वर्तमान और भविष्य जानना चाहता है. ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि प्राचीन काल में खगोलशास्त्र और गणित ज्योतिष शास्त्र की ही शाखाएं हुआ करती थी. समय के साथ इसमें बदलाव आया. आज भी किसी ज्योतिष के लिए गणना काफी महत्वपूर्ण है, इसी आधार पर आप किसी इंसान पर पड़ने वाले ग्रहों का प्रभाव जान पाते हैं. मैंने गणना के आधार पर ज्योतिष की एक नई विधि एक्स्ट्रो x-ray शुरू किया है. यह किसी भी व्यक्ति का वर्तमान और भविष्य बताने में सक्षम है.