19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Astrology: मिथुन लगन वाले जातक को यह तीन रत्न धारण करने से नौकरी में होती है तरक्की

Astrology: प्रत्येक ग्रह का एक शुभ रत्न होता है, इसमें अलौकिक शक्ति का समावेश होता है. जैसे व्यक्ति के जीवन को स्वस्थ्य , सुखमय तथा खुशहाल रखने क लिए भरपूर क्षमता होता है. मिथुन लगन के स्वामी बुध होते है.

Astrology: सभी लोग चाहते है जीवन में बने हुए कठिनाई जल्द समाप्त हो, इसके लिए अलग अलग उपाय करते है. कुछ लोग ज्योतिषियों उपाय में रत्न धारण करके ठीक करना चाहते है, लेकिन उसका सटीक जानकारी नहीं मिलने के कारण कोई भी रत्न धारण कर लेते है, इससे बने हुए मुसीबत कम नहीं होता है बल्कि और बढ़ जाती है, इसलिए रत्न धारण करने से पहले किसी अपना जन्मकुंडली किसी विशेषज्ञ से दिखाकर धारण करें. क्योंकि रत्न व्यक्ति को निरंतर आगे बढ़ाता है. उतना ही व्यक्ति के जीवन में परेशानी भी देता है. मानव सभ्यता के प्रारंभिक काल से पत्थर के सहारे जीवन चलता था चाहे मकान बनाना हो, अंधेरा भगाना है, जंगली जानवर से सुरक्षा करनी हो सभी के लिए पत्थर ही उपयुक्त होते थे, लेकिन अब लोग का ध्यान हो गया है अब पत्थर का उपयोग ठीक ढंग से कर रहे है.

शनि आठवें तथा नवम भाव के स्वामी होते है

पृथ्वी पर विभिन्न भौतिक एवं रासायनिक तत्व के मेल से उत्पन खनिज के रूप में प्राप्त होने वाले अद्भुत, अभामान ,सफेद, रंगीन एवं छोटे आकार के पत्थर को रत्न कहा जाता है. प्रत्येक ग्रह का एक शुभ रत्न होता है, इसमें अलौकिक शक्ति का समावेश होता है. जैसे व्यक्ति के जीवन को स्वस्थ्य , सुखमय तथा खुशहाल रखने क लिए भरपूर क्षमता होता है. मिथुन लगन के स्वामी बुध होते है. मिथुन लगन में बुध जन्मकुंडली में पहला तथा चौथे भाव के स्वामी होते है. इनके मित्र ग्रह शुक्र पंचम भाव तथा द्वादश भाव के स्वामी होते है. शनि आठवें तथा नवम भाव के स्वामी होते है. मिथुन लगन के लोगों को पन्ना, हीरा, नीलम रत्न धारण करने से सभी तरह से परिपूर्ण हो जाते है, इनके आलावा किसी दुसरे ग्रह का रत्न धारण नहीं करें, अन्यथा जीवन में भारी नुकसान हो सकती है.

Also Read: Astrology: हथेली पर बने मंगल रेखा से जानें भूमि-भवन और होने वाली दुर्घटना के बारे में

मिथुन लगन के लिए पन्ना रत्न धारण करने से कैसा रहता है.
मिथुन लगन के व्यक्ति को पन्ना रत्न धारण करने से भूमि भवन का लाभ, वाहन सुविधा और आकस्मिक धन का लाभ होता है. बुद्धि तेज होती है. आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है. शरीर में स्कीन की समस्या को दूर होता है. मानसिक रोग को ठीक करता है. समाज से सहयोग मिलता है.

मिथुन राशि के लिए हीरा रत्न धारण करने से फायदे
शुक्र रत्न हीरा धारण करने से विवाह में हो रही बाधा को दूर करता है. जल्द विवाह होता है. परिवार का सहयोग मिलता है. संतान का उत्तम सुख प्रदान होता है. बुद्धि विद्या प्राप्त होती है साथ में आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है. स्वास्थ्य में परेशानी है. उसमे सुधार होता है, इसके साथ ही भाग्योदय होता है.

मिथुन राशि के लिए नीलम रत्न धारण करने से फायदे
मिथुन लगन के वयोक्ति को शनि का रत्न नीलम धारण करने से सौभाग्य की वृद्धि होती है. वह दीर्घायु होता है. राज्य कृपा तथा धर्म में रूचि बढ़ जाती है. कई प्रयास के बावजूद नौकरी नहीं लग रहा है. इस अवस्था में नीलम रत्न धारण करने से जल्द नौकरी मिलती है. धन की कमी नहीं होती है.

मिथुन लगन के व्यक्ति एक साथ पन्ना, हीरा, नीलम धारण करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. भूमि -भवन का लाभ मिलता है. भाग्य में हो रही हैं रुकावट उस अवस्था में नीलम , पन्ना, हीरा एक साथ धारण करने से भाग्योदय होता है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें