Astrology: आपके घर में रखी कैंची हो सकती है रिश्ते खराब होने का कारण, जानें ज्योतिषीय महत्व

Astrology: कैंची का संबंध राहु ग्रह से होता है, इसलिए यदि कैंची को सही स्थान पर नहीं रखा जाता है तो इससे राहु दोष लगता है. कुंडली में राहु दोष के कारण घर में वाद विवाद बढ़ता है और रिश्ते खराब हो जाते हैं. आइए जानते है कैंची से जुड़ी ज्योतिषीय कारण...

By Radheshyam Kushwaha | March 20, 2024 5:03 PM

Astrology: कैंची का इस्तेमाल हम सबके घर में होता है. घर में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें हमारे घर की खुशहाली, परिवार के लोगों की सेहत और धन संपन्नता से सीधा वास्ता रखती है. इन्ही में से एक है कैची. जी हां कैंची का संबंध राहु ग्रह से होता है और यह घर वालों के आपसी रिश्‍तों को प्रभावित करती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कैची का इस्तेमाल गलत तरीके से करने पर घर में बिना वजह कलह होती है और इसके सही इस्तेमाल से रिश्तों में मिठास बढ़ती है.

राहु ग्रह से है कैंची का संबंध

ज्योतिषाचार्य के अनुसार कैंची घर के रिश्तों के लिए बड़ी भूमिका निभाती है. घर में कभी भी हवा में कैंची नहीं चलानी चाहिए और न ही कैंची कभी भी किसी दूसरों को उधार देना चाहिए. वहीं चाकू भी किचन में हमेशा उल्टा रखना चाहिए. इसकी धार नीचे होनी चाहिए. कैंची का गलत प्रयोग करने से घर के रिश्ते बिगड़ते हैं और तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हवा में कैंची चलाने पर कुंडली में राहु दोष लगाता है और घर में वाद विवाद बढ़ता है, जिससे रिश्ते खराब होते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

कैंची को हमेशा किसी बंद स्थान पर ही रखना चाहिए.
कैंची को सदैव कपड़े या कागज में लपेटकर रखना चाहिए.
कैंची को कभी भी किसी दूसरे को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए.
कभी भी हवा में कैंची नहीं चलाना चाहिए
कैंची हमेशा तभी चलाएं जब इससे कोई चीज काटनी हो.
भूलकर भी शनिवार के दिन कैची नहीं खरीदना चाहिए.

हवा में कैंची चलाने पर लगता है दोष

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कैंची कभी भी खाली नहीं चलानी चाहिए, ऐसा करने से आपके रिश्‍तों में दरार पड़ती है. कैंची को हमेशा कपड़े में लपेटकर किसी छिपे स्‍थान पर ही रखना चाहिए. यदि कैंची सही स्थान पर नहीं रखा जाता है तो इससे राहु दोष लगता है. राहु दोष के कारण पेट संबंधी समस्या, सिर दर्द होना, रिश्ते खराब होना, स्वयं को ले कर गलतफहमी, आर्थिक नुकसान, आपसी नुकसान, आपसी तालमेल में कमी, बात बात पर आपा खोना, वाणी का कठोर होना, वाहन दुर्घटना, अपयश की प्राप्ति, अच्छे मित्र नहीं मिलना जैसे तमाम समस्याओं से गुजरना पड़ता है.
Tulsi Mala: क्या आप जानते हैं तुलसी माला पहनने के फायदे और साइड इफेक्ट्स, जानें ज्योतिषीय नियम

राहु दोष के लक्षण

वैदिक ज्योतिष में राहु को बहुत क्रूर ग्रह माना गया है. कुंडली में राहु दोष हो तो व्यक्ति के जीवन में कई अशुभ घटनाएं होने लगती हैं. जैसे नींद ठीक से न आना, डरावने सपने आना, सोते समय बार-बार डर जाना, शरीर में कमजोरी या फिर बहुत अधिक आलस कुंडली में राहु के अशुभ होने का संकेत हैं. जब राहु अशुभ फल दे रहा हो तो उसे शांत करने का प्रयास करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version